CHHAPRA DESK – सारण जिले के रिविलगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत सेमरिया ढाला के समीप बुलेट और स्कूटी की आमने-सामने की टक्कर में पति-पत्नी समेत चार लोग गं’भीर रूप से घायल हो गये, जबकि एक माह का बच्चा सुरक्षित रहा. गंभीर स्थिति में सभी को बेहतर चिकित्सा के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया है. गंभीर रूप से घायल पति-पत्नी बलिया (उत्तरप्रदेश) जिले के बैरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत चांद दियर निवासी ललन यादव का पुत्र रामनिवास यादव उनकी पत्नी अनिता देवी बताये गये हैं. वहीं उनके गोद में एक माह का बच्चा सुरक्षित रहा.
पति-पत्नी दोनों स्कूटी से घर जा रहे थे. वहीं बुलेट सवार दोनो युवक जिले के कोपा थाना क्षेत्र निवासी बताये गये हैं. जिसमें एक युवक की पहचान कोपा थाना क्षेत्र के उत्तर टोला निवासी उदय सिंह के पुत्र अनिल सिंह के रूप में की गई है जबकि बुलेट सवार दूसरे युवक की पहचान नहीं हो सकी है.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि पति-पत्नी दोनों स्कूटी से अपने घर जा रहे थे. जबकि बुलेट सवार दोनो युवक उधर से आ रहे थे. तभी रिविलगंज थाना अंतर्गत सेमरिया ढाला के समीप बुलेट और स्कूटी की जोरदार टक्कर हो गई. जिसके बाद सभी लोग सड़क पर गिरकर अचेत हो गये. वहीं पुलिस और स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को रिविलगंज अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी को छपरा सदर अस्पताल पहुंचाया गया ,जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी को पटना रेफर कर दिया गया है.