छपरा में अनियंत्रित बस के पलटने से दो दर्जन यात्री घायल ; अस्पताल में भर्ती

छपरा में अनियंत्रित बस के पलटने से दो दर्जन यात्री घायल ; अस्पताल में भर्ती

CHHAPRA DESK – सारण में छपरा-मुजफ्फरपुर एनएच-722 पर संध्या में गड़खा थाना क्षेत्र के भैंसमरा गांव के समीप दूसरे वाहन को बचाने के चक्कर में एक बस अनियंत्रित होकर सड़क से उतरकर गड्ढे में पलट गई. जिससे उसमें सवार यात्रियों में से 12 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों का इलाज गड़खा सीएचसी में कराया गया. बताया जा रहा है कि बस छपरा से गड़खा, भेल्दी, सोनहो, मकेर होते हुए मुजफ्फरपुर जा रही थी, तभी हादसा हुआ.

घायलों में गड़खा के बृजेश उपाध्याय, दीपक कुमार और मनोज प्रसाद की पुत्री रिया कुमारी तथा टाउन थाना क्षेत्र के दहियावां गांव निवासी रमन कुमार, मुफस्सिल थाना क्षेत्र के छुरी छपरा निवासी पशुपति महतो, डेरनी थाना क्षेत्र के पुर्दिलपुर गांव निवासी संजय सिंह, टाउन थाना क्षेत्र के कटहरी बाग निवासी लियाकत की पत्नी मुन्नी बीबी, डेरनी थाना क्षेत्र के सूतिहार बिन टोली निवासी लवकुश महतो की पत्नी सीमा देवी उनका पुत्र आयुष कुमार, सुतिहार मठिया निवासी सुनील कुमार, गोपुर निवासी अनिल सिंह शामिल हैं.

सभी घायलों का इलाज गड़खा सीएचसी में हुआ तथा बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया गया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बस छपरा की ओर से आ रही थी. जैसे ही बस भैसमरा पहुंची, ड्राइवर नियंत्रण खो बैठा और बस गड्ढे में जा पलटी. जिसके बाद बस में बैठे यात्रियों की चीख पुकार गूंज उठी. आसपास के लोग पुलिस को सूचना दिए और सभी को बस से बाहर निकाल कर इलाज के लिए गड़खा स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया. वहीं पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर अन्य यात्रियों को दूसरे वाहन से अस्पताल पहुंचाया.

Loading

Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़