बस का ड्राइवर साथ में रखता था इटालियन पि’स्टल ; दो की हुई गिरफ्तारी

बस का ड्राइवर साथ में रखता था इटालियन पि’स्टल ; दो की हुई गिरफ्तारी

GOPALGANJ DESK – बिहार के गोपालगंज में बस चालक साथ में इटालियन पिस्टल रखता था. वाहन जांच के दौरान इसका खुलासा हुआ है. इस मामले में गोपालगंज एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव के मद्दे नजर सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. इस बीच शिवम बस चालक की तलाशी दी गई तो उसके पास से एक इटालियन पिस्टल, एक मैगजीन और 2 जिन्दा कारतूस बरामद किया गया. जिसके बाद शिवम ट्रैवल्स बस को भी जब्त कर चालक सहित दो को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार चालक और उप चालक में एक मधुबनी तो दूसरा दरभंगा के रहनेवाले हैं.

बताते चलें कि एसपी के निर्देश पर कुचायकोट थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने वाहन जांच के दौरान एनएच 27 पर बलथरी चेक पोस्ट पर यह कार्रवाई की है.बताते चलें कि लोकसभा चुनाव को लेकर विशेष वाहन जांच अभियान चला कर जहां सभी आने जाने वाले लोगों की सघन तलाशी ली जा रही है, वहीं वारंटियों को गिरफ्तार कर जेल भी भेजा जा रहा है. इसके साथी शराब कारोबारियों पर भी लगातार कार्रवाई की जा रही है.

Loading

68
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़