CHHAPRA DESK – छपरा जैसे छोटे शहर में भी अब कैंसर का उपचार और ऑपरेशन संभव हो चुका है. खास बात यह है कि आयुष्मान कार्ड पर भी कैंसर का ऑपरेशन जिले में किया जा रहा है. छपरा शहर के काशी बाजार स्थित मीरा हॉस्पिटल में आयुष्मान कार्ड पर भी कैंसर के सात मरीजों का सफल ऑपरेशन किया गया है. जबकि करीब 25 ऑपरेशन इस अस्पताल में विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम के द्वारा किया गया है. बीते दिनों माउथ कैंसर से परेशान सारण जिले के खैरा थाना अंतर्गत जगदीशपुर गांव निवासी सोनालाल प्रसाद का जांच कराया गया था.
जांच के बाद माउथ कैंसर डिटेक्ट होने के बाद मीरा हॉस्पिटल की विशेषज्ञ डेंटल सर्जन डॉक्टर सुष्मिता ओझा एवं डॉक्टर आलोक ओझा के द्वारा सफल ऑपरेशन किया गया. ऑपरेशन के बाद मरीज बिल्कुल स्वस्थ है और उसे खुशी है कि कैंसर जैसी घातक बीमारी से वह जंग जीत रहा है. कैंसर विशेषज्ञ चिकित्सक डॉक्टर सुष्मिता ओझा ने बताया कि सोना लाल को उनके यहां भर्ती कराया गया. जांचोंपरांत कैंसर डिटेक्ट होने के बाद उनके बाद बारीकी से जांच किया गया और मरीज की सहमति के बाद उसका सफल ऑपरेशन आयुष्मान कार्ड पर किया गया. अब मरीज बिल्कुल स्वस्थ है.
उन्होंने बताया कि उनके द्वारा अब तक अपने अस्पताल में करीब 25 ओरल कैंसर के मरीजों का सफल ऑपरेशन किया गया है. जिसमें सात गरीब मरीजों का ऑपरेशन आयुष्मान कार्ड पर किया गया है. कैंसर लाइलाज नहीं है जरूरत है प्रारंभिक दौर में उसका उपचार करना और पहचान होना. लेकिन, आमूमन देखा जा रहा है कि छपरा में ऐसे अनेक मरीज है, लेकिन जब तक उन्हें विशेष परेशानी नहीं होती है वे लोग इसे समझ नहीं पाते और उपचार नहीं करवा पाते हैं. वही गरीबी और बाहर जाने के डर से भी अनेक गरीब इसकी गिरफ्तार में आकर काल के गाल में समा जाते हैं. लेकिन छपरा में आयुष्मान कार्ड पर भी कैंसर का ऑपरेशन संभव किया गया है.