CHHAPRA DESK – छपरा-सिवान मुख्य मार्ग पर कोपा थाना अंतर्गत पियानो पोखरा के समीप कार और बाइक की सीधी टक्कर में बारात जा रहे हैं बाइक सवार मामा की मौत जहां घटनास्थल पर ही हो गई. वही बाइक सवार दूसरे व्यक्ति को गंभीर स्थिति में पीएमसीएच रेफर किया गया है. घटना बीती रात्रि की बतलाई गई है. मृतक सारण जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र के बलुआ, पुछरी गांव निवासी चैत ठाकुर का 42 वर्षीय पुत्र उमेश ठाकुर बताया गया है. वहीं घायल युवक रिविलगंज थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव निवासी राजदेव ठाकुर का 30 वर्षीय पुत्र मिथलेश ठाकुर बताया गया है, जिसका उपचार पीएमसीएच में चल रहा है.
भांजे का बारात जाने के दौरान हुआ हादसा
घटना के संबंध में बताया जाता है कि उमेश ठाकुर अपने भांजे रिविलगंज थाना क्षेत्र के सलेमपुर निवासी इंद्रजीत ठाकुर की शादी में शामिल होने आए थे. जहां बारात रिविलगंज से जनता बाजार थाना क्षेत्र के बनपुरा गांव जा रही थी. बारात में शामिल होने के लिए वह बाइक पर मिथिलेश ठाकुर को बैठाकर जनता बाजार जा रहे थे, तभी कोपा थाना अंतर्गत पियानो पोखरा के समीप अनियंत्रित कार और बाइक की सीधी टक्कर में दोनों वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गए. जिसके कारण उमेश ठाकुर की मौत घटनास्थल पर ही हो गई.
जबकि मिथलेश ठाकुर गंभीर उसे घायल हो गया. दुर्घटना के उपरांत कार सवार सभी लोग कार छोड़कर मौके से भाग निकले. उस दौरान राहगीरों के द्वारा 112 डायल कर पुलिस को सूचना दी गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंचे 112 डायल गश्ती वाहन ने उनको छपरा सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक के द्वारा उमेश ठाकुर को मृत घोषित कर दिया गया. उस दौरान कोपा थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहनों को जब्त कर लिया गया है.
वहीं उमेश ठाकुर को गंभीर स्थिति में बेहतर चिकित्सा के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया, जहां उनकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है. वहीं इस घटना की सूचना मिलते ही घर में शादी का माहौल मातम में बदल गया. बारात छोड़कर परिवार वाले सदर अस्पताल पहुंचे और गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को पीएमसीएच पहुंचाया गया. वहीं सूचना के बाद पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में ले लिया. फिलहाल शव का पोस्टमार्टम छपरा सदर अस्पताल में कराये जाने की प्रक्रिया की जा रही है.