CHHAPRA DESK – सारण जिले के बनियापुर थाना अंतर्गत मुख्य मार्ग पर बीती देर रात्रि कार एवं पिकअप वैन की आमने-सामने की टक्कर में जहां कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, वहीं कार चला रहे एक युवक की मौत उपचार के दौरान हो गई. मृत युवक की पहचान जिले के सहाजितपुर थाना क्षेत्र के कोल्हुआ गांव निवासी स्वर्गीय सुनील ओझा के 21 वर्ष के पुत्र गुंजन कुमार के रूप में की गई. वहीं कार सवार एक दूसरा युवक बाल-बाल बच गया. उसको मामूली चोटे आई.
गंभीर रूप से जख्मी युवक को उपचार के लिए बनियापुर रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हुई है. चिकित्सक द्वारा उसे मृत घोषित किए जाने के बाद परिवार वालों में कोहराम मच गया. वहीं सहाजितपुर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिवार वालों को सौंप दिया गया है.
बताया जा रहा है कि वह अपने एक दोस्त के साथ कार से बीती रात्रि घर लौट रहा था. उसी बीच अनियंत्रित पिकअप वैन से आमने-सामने की टक्कर हो गई. जिसमें कार चला रहा श गुंजन गंभीर रूप से घायल हो गया और बनियापुर रेफरल अस्पताल में उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई. दुर्घटना के बाद चालक पिकअप वैन छोड़कर भाग निकलने में सफल रहा. जिसे थाना पुलिस ने जब्त कर लिया है.