CHHAPRA DESK – सारण जिले के कोपा थाना अंतर्गत मुख्य मार्ग पर कार व बाइक की टक्कर में गंभीर रूप से घायल युवक की मौत उपचार के दौरान हो गई है. मृत युवक जिले के रिविलिगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत खैरवार गांव निवासी सुरेमन राय का पुत्र राकेश कुमार बताया गया है. चिकित्सक द्वारा से मुक्त घोषित किए जाने के बाद परिवार वालों में रोना-पीटना लग गया. वहीं कोपा थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराये जाने की प्रक्रिया की जा रही है.
पोस्टमार्टम के दौरान मृतक के घर वालों ने बताया कि बीते 10 जुलाई को बाइक से जाने के दौरान कोपा थाना अंतर्गत मुख्य मार्ग पर अनियंत्रित कार की टक्कर से बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी. उस दौरान चालक कार छोड़कर भाग निकलने में सफल रहा. जबकि उसे छपरा सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से बेहतर चिकित्सा के लिए उसे रेफर किया गया था. लेकिन, वह लोग निजी नर्सिंग होम में उसका उपचार करवा रहे थे. उपचार के दौरान आज सुबह उसकी मौत हुई है. हालांकि उस दुर्घटना के बाद स्थानीय थाना पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त बाइक एवं कार दोनों को जब्त कर रखा है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.