GOPALGANJ DESK – गोपालगंज जिला के महम्मदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पुल के समीप सघन वाहन जांच अभियान के दौरान पुलिस ने एक कार में बने तहखाने से 127 किलो चांदी बरामद किया है. वहीं इसके साथ तीन लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले रखा है जिनसे पूछताछ की जा रही है. हालांकि चांदी का कोई कागजात उन व्यक्तियों के द्वारा नहीं दिखाया गया है, जिसको लेकर इसकी सूचना टैक्स विभाग को दी गई है. इस मामले में एसपी अवधेश दीक्षित ने बताया कि आने वाले फेस्टिवल को देखते हुए विभिन्न थाना के पुलिस जगह-जगह वाहन और बाइक जांच अभियान चला रही है.
इसी कड़ी में जिले के महम्मदपुर थाना पुलिस महम्मदपुर ओवर ब्रिज के नीचे वाहन जांच जांच अभियान चला रही थी. तभी एक संदिग्ध कार को रोककर उसकी तलाशी ली गई, जिसमें बने तहखाने से 127 किलो चांदी बरामद किया गया. उन्होंने बताया की चांदी बरामद होने के बाद जब कार सवार लोगों से जब उसकी कागजात की मांग की गई तो उन लोगो ने कोई कागज नहीं दिखाया गया. जिसके बाट कार सहित चांदी को जब्त कर लिया गया और तीनो को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है.