ARRAH DESK – बिहार के आरा में बाइक सवार हथियारबंद तीन अपराधियों ने दिनदहाड़े नमस्ते मार्ट संचालक सहित दो लोगों को गोली मार दी. घटना जिले के उदवंतनगर थाना क्षेत्र के जीरो माइल की है. इस घटना में दोनों ही गंभीर रूप से जख्मी हो गए, जिन्हें आरा शहर के बाबू बाजार स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां दोनों का इलाज कराया जा रहा है. पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई, जिसमें एक काला शर्ट पहने युवक फायरिंग करते दिखाई दे रहा है. वहीं घटना के बाद दुकानदार अपराधिक घटनाओं पर पुलिस के जरिए कार्रवाई नहीं करने पर आक्रोशित हो गए.
जिसके बाद दुकानदारों ने अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर आरा-सासाराम मुख्य मार्ग जीरो माइल के पास सड़क जाम कर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. घटना की सूचना मिलने के बाद एएसपी परिचय कुमार घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गए हैं. मिली जानकारी के अनुसार जख्मी नमस्ते मार्ट का मालिक नवादा थाना क्षेत्र के मौलाबाग निवासी स्वर्गीय जग दयाल सिंह के 65 वर्षीय पुत्र सियाराम सिंह है. सियाराम सिंह को गोली बांय साइड पेट में गोली लगी है.
वहीं दूसरा जख्मी चरपोखरी थाना क्षेत्र के काउप गांव निवासी अजीत कुमार सिंह के 27 वर्षीय पुत्र पप्पू कुमार है. पप्पू कुमार को गोली बांये हाथ के बाजू पर लगी है. बता दें कि अपराधियों ने लगातार दूसरे दिन दहशत फैलाने के इरादे से गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया है. बीती रात रविवार को भी अपराधियों ने इसी इलाके के दुकानों पर फायरिंग की घटना को अंजाम दिया था, जिसके बाद हथियार लहराते हुए मौके से फरार हो गए थे. इसी बीच अपराधियों ने 24 घंटे होते ही एक बार फिर से इसी इलाके में गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया है, जिसमें नमस्ते मार्ट के मालिक और एल्युमिनियम दुकान पर काम कर रहे एक स्टाफ को गोली लगी है.
दहशत फैलाने के लिए दो अपराधियों में शुरू कर दी फायरिंग
जख्मी युवक पप्पू कुमार ने बताया कि दो की संख्या में आए अपराधियों ने बिना कुछ बोले फायरिंग करनी शुरू कर दी, जिसमें एक गोली मुझे लगी है. वहीं पप्पू कुमार ने बताया कि वह एल्युमिनियम के दुकान पर स्टाफ है और उसकी किसी से दुश्मनी नहीं है. वहीं दुकानदारों ने बताया कि लगातार दो-तीन दिनों से इस इलाके में अपराधी अपना दबदबा बनाने के लिए गोलीबारी की घटना को अंजाम दे रहे हैं.