CHHAPRA DESK – सारण जिले के अमनौर थाना अंतर्गत अपहर गांव स्थित सेंट्रल बैंक से लाखों के लूटकांड मामले में सारण पुलिस ने अब पांचवें अपराधी सुल्तान को गिरफ्तार किया गया है. जो कि बैंक लूट कांड का अप्राथमिकी अभियुक्त है. वह परसा थाना क्षेत्र के शंकरडीह गांव निवासी मुस्तफा अली का पुत्र सुल्तान अली उर्फ मोहर्रम बताया गया है. जिसके पास से पुलिस ने लूट की रकम से ₹68300 बरामद कर एक मोबाइल और एक मोटरसाइकिल जब्त किया है. जबकि इससे पूर्व उक्त लूट कांड के 72 घंटे के अंदर सारण एसपी डॉक्टर कुमार आशीष के निर्देश पर चार अपराधियों को गिरफ्तार कर उनके पास से लूटी गई कुछ रकम बरामद किया गया था.
बताते चलें कि बीते 3 जून को जिले के अमनौर थाना क्षेत्र स्थित सेंट्रल बैंक से हथियार बंद अपराधियों ने करीब ₹894988 लूट की घटना को अंजाम दिया था. जिसके बाद एसपी के निर्देश पर एसआईटी का गठन किया गया था और अनुसंधान के बाद टीम उन अपराधियों के पीछे लगी थी. उस दौरान गिरफ्तार चार अपराधियों में अमनौर थाना क्षेत्र के जहरी पकड़ी गांव निवासी प्रीतम कुमार राय, मणिसिरिसिया गांव निवासी जानू कुमार साह, गड़खा थाना क्षेत्र के कुदरबग्घा गांव निवासी मनीष कुमार राय एवं रुस्तमपुर गांव निवासी पिंटू कुमार राय को गिरफ्तार किया गया था.