चाय बनाने के दौरान लगी आ’ग से दस लाख की संपत्ति राख

चाय बनाने के दौरान लगी आ’ग से दस लाख की संपत्ति राख

CHHAPRA DESK – सारण जिला के मशरक थाना क्षेत्र अंतर्गत बहरौली गांव में चाय बनाने के दौरान उड़ी चिंगारी से 3 करकटनुमा मकान और बगल में टेंट हाउस के गोदाम में आग लग गई. आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया और दस लाख रूपए की संपत्ति जलाकर राख कर दिया. अग्निकांड पीड़ित की पहचान बहरौली गांव निवासी अल्हिम मिया पिता मरहूम अंगनू मिया, नेसार आलम पिता सलीम मिया और सद्दाम हुसैन पिता मुस्लिम मिया के रूप में हुई.

घटना के बारे में परिजनों ने बताया कि चाय बनाने के दौरान उड़ी चिंगारी से एक मकान में आग लगी और आग ने देखते ही देखते दोनों मकान और गोदाम को अपने कब्जे में ले लिया और देखते ही देखते सब कुछ जलाकर राख कर दिया. पीड़ित ने बताया कि तीनो शख्स के मकान का सारा सामान जल गया. वहीं किराए पर देने के लिए टेंट हाउस के गोदाम में आग लग गई जिसमें दस लाख रूपए की संपत्ति जलकर राख हो गई. मौके पर पहुंचे बहरौली मुखिया अजीत सिंह ने आग बुझाने में मदद किए और सरकारी मुवाअजा दिलवाने का भरोसा दिलाया.

Loading

56
E-paper ब्रेकिंग न्यूज़