चाय-नाश्ता की दुकान पर हुई चाकूबाजी में दो युवक जख्मी ; अफरातफरी के बीच दुकानदारों ने आरोपी की पिटाई के बाद पुलिस को सौंपा

चाय-नाश्ता की दुकान पर हुई चाकूबाजी में दो युवक जख्मी ; अफरातफरी के बीच दुकानदारों ने आरोपी की पिटाई के बाद पुलिस को सौंपा

CHHAPRA DESK – छपरा शहर के भगवान बाजार थाना अंतर्गत गुदरी बाजार में चाय-नाश्ता की दुकान पर जलेबी-कचौड़ी खाने के बाद पत्तल फेंकने को लेकर हुए विवाद में हुई चाकू बाजी में दो युवक जख्मी हो गये. जख्मी दोनों युवक भगवान बाजार थाना क्षेत्र के गुदरी बाजार सलापतगंज मोहल्ला निवासी स्वर्गीय कृष्णा साह का पुत्र दीपक कुमार व गणपति साह का पुत्र सुमित कुमार बताये गये है. वही चाकू मारने वाला भी युवक टक्कर मोड मोहल्ला निवासी मोहम्मद फैजान बताया जाता है. इस संदर्भ में सदर अस्पताल में इलाज के क्रम में घायलों ने बताया कि गुदरी बाजार चौक स्थित बाबा कचौड़ी जलेबी दुकान टकर मोड़ पर सुबह के समय ग्राहकों की काफी भीड़ थी.

उसी बीच फैजान वहां पहुंचकर नाश्ता करने के बाद दुकानदार द्वारा पत्तल फेकने को कहा जाता है और उसके बाद पत्तल फेंकने की बात कहने पर वह गाली देते हुए चाकू से ताबातोड़ हमला कर दिया. जिसमें कुछ देर के लिए दुकान के समीप अफरा-तफरी का माहौल हो गया. वहीं इस घटना के बाद आसपास के दुकानदारों के द्वारा चाकू मारने वाले युवक को भी पकड़ लिया गया और उसकी जमकर पिटाई कर दी गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची भगवान बाजार थाना पुलिस व 112 डायल पुलिस टीम के द्वारा चाकू मारने वाले को गिरफ्तार कर लिया गया.

जिसके बाद पुलिस के द्वारा उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से उसे इलाज के बाद भगवान बाजार पुलिस थाने लेकर चली गई. हालांकि समाचार प्रेशर तक इस मामले में प्राथमिक की प्रक्रिया चल रही थी. सदर अस्पताल में उपचार के दौरान जख्मी दीपक ने बताया कि दुकान पर जलेबी-कचौड़ी का जूठा पटल फेंकने के विवाद में फैयाज उनके चाचा को मारने पीटने लगा. जिस पर उन दोनों के द्वारा बीच-बचाव किया गया तो उन दोनों को चाकू मार कर जख्मी कर दिया गया है.

Loading

Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़