चक्का ब्ला’स्ट करने से पलटी ट्रक ; भोजपुर के चालक की द’बकर हुई मौ’त

चक्का ब्ला’स्ट करने से पलटी ट्रक ; भोजपुर के चालक की द’बकर हुई मौ’त

CHHAPRA/BHOJPUR DESK –  सारण जिले के दिघवारा थाना क्षेत्र अंतर्गत मुख्य मार्ग पर सीमेंट लदे ट्रक का चक्का ब्लास्ट करने के कारण ट्रक पलट गई. जिसकी चपेट में आने से चालक की मौत मौके पर हो गई. मृत ट्रक चालक भोजपुर जिला के तरारी थाना अंतर्गत खरौना गांव निवासी भरत भुआल राय के 23 वर्षीय पुत्र ऋतुराज कुमार के रूप में की गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची दिघवारा थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद मृतक के पॉकेट से मिले मोबाइल के आधार पर इस घटना की सूचना उसके घर वालों को दी.

सूचना के बाद मृत युवक के पिता और परिवार वाले रोते-पीटते छपरा पहुंचे, जहां शव का पोस्टमार्टम छपरा सदर अस्पताल में कराए जाने के बाद उसे परिवार वालों को सुपुर्द कर दिया गया. इस घटना के संबंध में मृतक के पुत्र पिता भरत भुआल राय ने बताया कि वह सीमेंट लोड कर सीतामढ़ी डिलीवरी देने के लिए जा रहा था. तभी, दिघवारा थाना क्षेत्र में ट्रक का चक्का ब्लास्ट करने के कारण ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गई और ट्रक के नीचे दबाकर उसकी मौके पर मौत हो गई है. इस घटना की सूचना दिघवारा थाना अध्यक्ष के द्वारा उन्हें फोन पर दी गई थी. जिसके बाद वे लोग छपरा पहुंचे, जहां शव पोस्टमार्टम के बाद उन्हें सौंपा गया है.

Loading

54
Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़