चाकूबाजी में दो युवक गंभीर स्थिति में पटना रेफर ; पहले भी हुई थी चाकूबाजी, मोहल्ले में आक्रोश

चाकूबाजी में दो युवक गंभीर स्थिति में पटना रेफर ; पहले भी हुई थी चाकूबाजी, मोहल्ले में आक्रोश

 

CHHAPRA DESK –  छपरा शहर के ब्रह्मपुर मोहल्ला में रात होते-होते चाकूबाजी की घटना के बाद मोहल्ले में आक्रोश व्याप्त हो गया. चाकू बाजी में जख्मी दोनों युवकों को छपरा सदर अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर चिकित्सा के लिए उन्हें पीएमसीएच रेफर किया गया. वहीं सूचना के बाद अस्पताल में काफी संख्या में मोहल्लेवासी पहुंच गए और आक्रोश व्यक्त किया. इस घटना की सूचना के बाद भगवान बाजार थाना पुलिस सदर अस्पताल पहुंची लेकिन तब तक दोनों युवक रेफर जा चुके थे. उस दौरान थाना पुलिस ने परिजनों से पूछताछ कर मामले की जांच में जुटी है. जख्मी में भगवान बाजार थाना क्षेत्र के ब्रह्मपुर मोहल्ला निवासी अब्दुल शमशाद का 21 वर्षीय पुत्र बापू राजा तथा हसमत अली का 18 वर्षीय पुत्र हसन अली शामिल है.

 

पूर्व के आपसी विवाद को लेकर हुई चाकू बाजी

बताया जा रहा है कि ब्रह्मपुर मोहल्ले में फोन पर गाली गलौज करने की बात पूछने पहुंचे दो युवकों को चाकू मारकर जख्मी कर दिया गया है. इस संदर्भ में सदर अस्पताल में इलाज के क्रम में जख्मी ने बताया कि बगल के ही कुछ लड़कों के द्वारा फोन पर गाली-गलौज किये जाने के बाद पूछने के लिए दोनों पहुंचे थे, तभी उन लोगों ने एक साजिश के तहत चाकू से हमला कर दिया. वहीं उक्त घटना में दोनों जख्मी को स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया,

 

जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉक्टर हरेंद्र कुमार ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर चिकित्सा के लिए दोनों को पीएमसीएच रेफर कर दिया. चिकित्सक ने बताया कि दोनों के सीना और पेट में चाकू लगा है, जिसके कारण उनकी स्थिति नाजुक है. इस संबंध में जख्मी के घर वालों ने बताया कि मुमताज व उसके पुत्र के द्वारा इससे पहले भी उन लोगों पर चाकू से हमला किया गया है. एक मामले में केस भी चल रहा है लेकिन पुलिस उन्हें गिरफ्तार नहीं कर रही है

Loading

81
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़