चा’कू घों’पकर ह’त्या के मामले में पुलिस ने आरोपी युवक को किया गिरफ्तार ; तीन दिन पहले चा’कू से किया था हमला

चा’कू घों’पकर ह’त्या के मामले में पुलिस ने आरोपी युवक को किया गिरफ्तार ; तीन दिन पहले चा’कू से किया था हमला

CHHAPRA DESK – सारण जिले के रिविलगंज थाना अंतर्गत खैरवार गांव में तीन दिन पहले चाकू घोंपकर गंभीर किए गए युवक की उपचार के दौरान पीएमसीएच में मौत होने के मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए सारण पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार अभियुक्त रिविलगंज थाना क्षेत्र के खैरवार गांव निवासी उमाशंकर यादव का पुत्र बृजेश कुमार बताया गया है. जो कि मृत भोला यादव का पड़ोसी हैं. इस बात की जानकारी देते हुए सारण एसपी डॉक्टर गौरव मंगल ने बताया कि बीते 26 फरवरी की सुबह करीब 5 बजे रिविलगंज थानान्तर्गत सुग्रीव बाबा कॉलेज के निकट थाना क्षेत्र के खरवार

 

निवासी नरेश यादव के 21 वर्षीय पुत्र भोला यादव को उसके पड़ोसी ब्रजेश कुमार यादव व धीरज कुमार यादव के द्वारा चाकू से वार किया गया और फरार हो गये. ईलाज़ के क्रम में उसकी मृत्यु हो गयी. इस सम्बन्ध में रिविलगंज थाना काण्ड संख्या-53/24, दिनांक-28.02.2024 दर्ज कर घटना में संलिप्त एक अभियुक्त ब्रजेश कुमार को छपरा से गिरफ्तार कर लिया गया है तथा एक अन्य अभियुक्त के विरुद्ध छापामारी जारी है.

Loading

57
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़