चा’कू घों’पकर ह’त्या के बाद फेंके गए श’व की हुई शि’नाख्त ; ब्रह्मपुर का रहने वाला था बादल

चा’कू घों’पकर ह’त्या के बाद फेंके गए श’व की हुई शि’नाख्त ; ब्रह्मपुर का रहने वाला था बादल

CHHAPRA DESK – छपरा शहर के भगवान बाजार थाना अंतर्गत ब्रह्मपुर-जलालपुर मुख्य मार्ग स्थित ब्रह्मपुर पुल के समीप चाकू गोदकर हत्या कर फेंके गए शव की शिनाख्त कर ली गई है. मृतक की पहचान जिले के भगवान बाजार थाना क्षेत्र के ब्रह्मपुर मोहल्ला निवासी शिवकुमार राय के 15 वर्षीय पुत्र बादल कुमार राय के रूप में की गई है. जो कि आठवीं कक्षा का छात्र था. वह ब्रह्मपुर स्थित राजकीय मध्य विद्यालय सतुआरा में पढ़ता था. बता दे की उसका एक खटाल जलालपुर में भी चलता है. परिवार वालों के अनुसार बीती रात्रि करीब 8:00 बजे वह जलालपुर स्थित अपने खटाल से दूध लेकर घर निकला था लेकिन ब्रह्मपुर घर नहीं पहुंचा.

जबकि उसके घर वाले इस सोच में थे कि वह जलालपुर रुक गया होगा. आज सुबह उसके पिता शिव कुमार राय जो कि दैनिक मजदूरी करते हैं, काम पर निकल गए. दोपहर में उन्हें फोन पर सूचना मिली कि उनके बेटे की हत्या कर दी गई है. इस सूचना के बाद वह लोग घटनास्थल पर पहुंचे, जहां शव का पहचान होते ही रोना-पीटना लग गया. उसका शव ब्रह्मपुर घर और जलालपुर खटाल के मध्य रेलवे लाइन के सटे बाउंड्री वाले बागीचे से बरामद किया गया.

जांच के लिए पहुंची एफएससल व डॉग स्क्वायड टीम

बादल की निर्दयतापूर्वक हत्या के बाद पुलिस द्वारा जांच के लिए एफएससल व डॉग स्क्वायड टीम बुलाई गई है. जिनके द्वारा फिलहाल जांच की जा रही है. वही पहचान के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिवार वालों को सौंप दिया गया है. पोस्टमार्टम के दौरान मृतक के पिता शिवकुमार राय ने बताया कि वह ब्रह्मपुर से सटे जलालपुर में अपना खटाल चलाते हैं.

साथ ही मजदूरी भी करते हैं. रात्रि करीब 8:00 बजे उनका पुत्र खटाल से दूध लेकर ब्रह्मपुर अपने घर गया लेकिन वह घर नहीं पहुंचा. जबकि वह समझे कि वह घर चला गया होगा और आज सुबह वह खटाल से उठने के बाद मजदूरी करने के लिए चले गए थे. दोपहर में फोन पर उन्हें घर वालों के द्वारा सूचना दी गई की बादल की हत्या हो गई है.

Loading

67
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़