CHHAPRA DESK – छपरा शहर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत बिनटोलिया स्थित जड़ती माई स्थान के समीप बाइक सवार अपराधियों ने चाकू का भय दिखाकर एक शिक्षक से मोबाइल व अन्य सामान लूट लिया. इस घटना की सूचना के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए मुफस्सिल थाना पुलिस ने टीम गठित कर दो अपराधियों को लूट का सामान के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया है. प्रेस वार्ता के दौरान इस बात की जानकारी देते हुए सदर एडिशनल एसपी राम पुकार सिंह ने बताया कि इस लूट के संबंध में एक लिखित आवेदन प्राप्त हुआ,

जिसमे पीड़ित द्वारा अंकित किया गया था कि दो अपराधकर्मियों द्वारा चाकू का भय दिखाकर इनके साथ लूट की घटना बीती संध्या कारित की गई थी. जिस संदर्भ में उक्त लिखित आवेदन के आधार पर मुफस्सिल थाना कांड सं0-657/25 दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया. घटना के त्वरित उभेदन हेतु मुफस्सिल थानाध्यक्ष द्वारा थानास्तर से एक टीम गठित किया गया. गठित टीम द्वारा प्राप्त आसूचना के आधार पर छापामारी कर घटना में संलिप्त दोनों अभियुक्तों को घटना कारित करने में प्रयुक्त चाकू एवं मोटरसाईकिल के साथ

गिरफ्तार किया गया एवं लूटी गयी मोबाईल को को भी बरामद कर लिया गया है. वहीं अग्रेतर विधि-सम्मत कार्रवाई की जा रही है. गिरफ्तार अपराधियों में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दहियांवा टोला निवासी बलवंत सिंह एवं साढ़ा ढाला नेवाजी टोला निवासी मनीष कुमार सिंह शामिल हैं. जिनके खिलाफ शहर के मुफस्सिल थाना, भगवान बाजार थाना एवं नगर थाना में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं.

![]()

