CHHAPRA DESK – सारण जिले के रिविलगंज थाना क्षेत्र में हुई चाकूबाजी में एक युवक गंभीर से जख्मी हो गया. जिसे आननफानन में स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र से छपरा सदर अस्पताल और फिर वहां से उसे बेहतर चिकित्सा के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. वहीं पुलिस ने त्वरित कार्रवाई में आरोपी युवक को देर रात तक गिरफ्तार कर लिया. चाकू लगने से जख्मी युवक रिविलगंज थानान्तर्गत ग्राम गोदना खान टोली निवासी कैमरूद्दीन खान का पुत्र मुन्ना खान बताया गया है. उसको गोदना मस्जिद के पास एक व्यक्त्ति द्वारा चाकू मारकर गभीर रूप से जख्मी कर दिया गया था.
उक्त सूचना पर रिविलगंज थाना पुलिस द्वारा घटना स्थल पर पहुंचकर जख्मी व्यक्ति मुन्ना खान को इलाज हेतु सदर अस्पताल, छपरा भेजा गया, जहां चिकित्सको द्वारा जख्मी व्यक्ति के बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है. इस घटना की पुष्टि करते हुए सारण एसपी डॉक्टर कुमार आशीष ने बताया कि घटना का कारण आपसी विवाद है. आपसी विवाद में उसके सहयोगी द्वारा ही घटना कारित की गई है. पुलिस सभी बिन्दुओं पर गहनतापूर्वक जांच कर रही है. वहीं पुलिस ने देर रात्रि तक इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार लिया है.
गिरफ्तार आरोपी युवक रिविलगंज थाना क्षेत्र के गोदना ब्रह्मटोली निवासी गोरख महतो का पुत्र विक्रमा महतो बताया गया है. वहीं पुलिस ने एक विधि विरुद्ध बालक को भी निरुद्ध किया है. जिनसे पुलिस पूछताछ कर रही है. घटना का कारण उनका आपसी विवाद बताया जा रहा है. लेकिन, वहीं गांव में ऐसी चर्चा है कि प्यार-मोहब्बत के चक्कर में दोनों के बीच विवाद हुआ था और इस बीच चाकू बाजी की घटना हुई है. वैसे पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच पड़ताल में जुटी है. वही जख्मी का उपचार पटना के किसी निजी क्लीनिक में कराया जा रहा है, जहां उसकी स्थिति खतरे से बाहर बताई गई है.