उधर चल रही थी क्राइम मीटिंग इधर दिनदहाड़े शहर में पिस्टल लहरा कर अपराधियों ने की लूटपाट ; मची भगदड़

उधर चल रही थी क्राइम मीटिंग इधर दिनदहाड़े शहर में पिस्टल लहरा कर अपराधियों ने की लूटपाट ; मची भगदड़

 

CHHAPRA DESK –  सारण जिले में एक तरफ एसपी डॉक्टर कुमार आशीष क्राइम मीटिंग कर पुलिस पदाधिकारी को निर्देश दे रहे थे, इधर दिनदहाड़े अपराधियों ने पिस्तौल लहराते हुए मारपीट के बाद लूटपाट की घटना को भी अंजाम दे दिया और वह भी शहर के व्यस्ततम क्षेत्र दारोगा राय चौक के समीप. उस दौरान उधर से गुजर रहे लोग भयभीत होकर जैसे तैसे भागे. घटना छपरा शहर के भगवान बाजार थाना अंतर्गत दारोगा राय चौक के समीप स्थित मिल्क पार्लर के पास की है. बताया जा रहा है कि दारोगा राय चौक के समीप हथियार के बल पर चार अपराधियों ने दारोगा राय चौक स्थित सुधा काउंटर से करीब तीन हज़ार का लूट कर फरार हो गये. उस दौरान एक बाइक भी लूटे जाने की बात बताई जा रही है.

 

हालांकि इसकी पुष्टि अभी तक नहीं हो पाई है कि बाइक किसकी थी. बता दें कि होली को लेकर शहर में काफी भीड़ है. इसी क्रम में रिविलगंज थाना क्षेत्र के अनिकेत सिंह ने बताया कि वह डॉक्टर केएम दुबे के क्लीनिक के समीप अपने दोस्त का इंतजार कर रहा था, तभी एक अपराधी आकर मेरे गाड़ी का चाबी व मोबाइल छीनने का प्रयास किया. जिसके बाद दोनों के बीच कुछ देर के लिए हाथापाई भी हुई. हाथापाई के क्रम में ही महिला थाना की गाड़ी गुजर रही थी लेकिन उनके तरफ से भी अपराधियों को पकड़ने की कोई पहल नहीं की गई.

अनिकेत कुमार का कहना था कि अगर महिला थाने की पुलिस के द्वारा पहल की जाती तो शायद सभी अपराधी पकड़ में आ जाते और एक बड़े गिरोह का भंडाफोड़ होता. वहीं निजी क्लीनिक से भी कोई उसकी मदद को नहीं पहुंचा. इधर घटना होने के बाद सभी अपराधी बगल के ही सुधा दुकान में घुसकर पिस्टल के बल पर गल्ले में रखे रुपए नकद लूटकर फरार हो गए. सूचना पर पुलिस पहुंचकर सीसीटीवी कैमरे की जांच पड़ताल कर रही है. अब जांच के बाद ही इस विषय में विस्तृत जानकारी हासिल हो सकेगी. इस मामले में प्रत्यक्षदर्शी एक महिला स्वास्थ्य कर्मी ने बताया कि अभी सड़क पर गुंडे पिस्टल लहरा रहे थे यह देखकर वह अपने ड्राइवर को गाड़ी साइड से कटकर तेज भागने की सलाह दी और वहां से आगे निकलने पर उन्होंने राहत की सांस ली.

Loading

81
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़