चापाकल से पानी लेने की विवाद में दबंगों ने पहले पिता-पुत्र को पीटकर किया गंभीर ; केस करने पर घर की महिलाओं तक को घर से खींचकर लाठी-डंडे से पीटा, कहा पुलिस वाले हैं, पंगा मत लो

चापाकल से पानी लेने की विवाद में दबंगों ने पहले पिता-पुत्र को पीटकर किया गंभीर ; केस करने पर घर की महिलाओं तक को घर से खींचकर लाठी-डंडे से पीटा, कहा पुलिस वाले हैं, पंगा मत लो

CHHAPRA DESK – छपरा शहर के मुफस्सिल थाना अंतर्गत शेरपुर गांव में चापाकल से पानी लेने के विवाद में बात इतनी बढ़ गई कि केस- फौजदारी हो गया. जो कि दबंगों को नागवार गुजरा और उन लोगों ने घर की महिलाओं तक को घर से खींचकर दुर्व्यवहार करते हुए उनके साथ लाठी डंडे से मारपीट किया. जिसके बाद वे भी अस्पताल पहुंच गई. इस घटना के संबंध में गंभीर रूप से जख्मी प्रितम कुमार ने बताया कि बीते 8 जून को चापाकल से पानी लेने के विवाद में उनके दबंग पट्टीदारों के द्वारा लाठी-डंडे व फरसा से मारपीट कर उसे, उसके भाई प्रणव एवं पिता वीरेंद्र मिश्रा गंभीर रूप से जख्मी कर दिया था.

जिसके बाद वह लोग इलाज कराने के लिए सदर अस्पताल पहुंचे, जहां पर उनका उपचार किया गया और इस मामले में उनके पिता के बयान पर सुरेंद्र मिश्रा, राधेश्याम मिश्रा, दीनानाथ मिश्रा, हरे राम मिश्रा, पिंकी देवी एवं ममता देवी के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. नामजद प्राथमिकी के बाद वे लोग और आक्रोशित हो गए और उनके घर में घुसकर महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए लाठी-डंडे से उनके साथ भी मारपीट किया.

जिससे प्रीतम की पत्नी नीतू देवी एवं प्रणव की पत्नी पूजा देवी दोनों गंभीर रूप से घायल हो गई. जबकि वे सभी लोग अस्पताल में भर्ती हैं. इस मामले प्रीतम ने बताया कि मारपीट के बाद उन लोगों के द्वारा अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं अपनी सुरक्षा को लेकर थानेदार के साथ एसपी को भी ज्ञापन सौंपा गया था. लेकिन उनकी गिरफ्तारी नहीं हुई और उन लोगों के द्वारा उनकी गैर मौजूदगी में घर की महिलाओं तक को लाठी-डंडे से पीटा गया है.

होमगार्ड का धौंस दिखाते हैं सुरेंद्र मिश्रा

जख्मी प्रीतम ने बताया कि उसके बड़े पापा सुरेंद्र मिश्रा होमगार्ड के जवान है. वह अपनी वर्दी का रौब झाड़ते हैं और कहते हैं कि जो करना है कर लो, उनका कुछ नहीं बिगड़ने वाला है. वहीं पुलिस उन्हें गिरफ्तार नहीं कर रही है. ऐसी स्थिति में वे लोग एसपी को भी अपनी सुरक्षा को लेकर ज्ञापन सौंप थे. उसके बाद भी दूसरी घटना उनके घर की महिलाओं के साथ हुई है. ऐसे में उनके अंदर असुरक्षा की भावना भर गई है.

Loading

56
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़