CHHAPRA DESK – सारण जिलांतर्गत छपरा-सोनपुर रेल खंड स्थित डुमरी जुअरा हाल्ट पर मेमू गाड़ियों के ठहराव की राह आसान हो गई है. डुमरी जुअरा हाल्ट पर गाड़ी संख्या 05297/05298 मेमू सवारी गाड़ियों के ठहराव की मांग पर स्थानीय सांसद सह पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रुडी की पहल अब रंग ला रही है. स्थानीय यात्रियों की इस महत्वपूर्ण मांग को संज्ञान में लेते हुए सांसद श्री रुडी ने मंडल रेल प्रबंधक, पूर्व मध्य रेलवे, सोनपुर को पत्र लिखकर ठहराव की आवश्यकता पर जोर दिया। यात्रियों की सुविधा और रेलवे राजस्व वृद्धि को ध्यान में रखते हुए, रेल प्रशासन ने इस प्रस्ताव को वाणिज्यिक एवं परिचालनिक औचित्य के आधार पर आगे बढ़ाने का निर्णय लिया है.
स्थानीय ग्रामीणों की मांग पर सांसद ने मंडल रेल प्रबंधक को बताया कि डुमरी जुअरा हाल्ट से 20 से अधिक गांवों के यात्री प्रतिदिन सफर करते हैं. ठहराव न होने के कारण यात्रियों को छपरा या अन्य स्टेशनों तक पहुंचने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था. इस निर्णय से पटना और अन्य प्रमुख स्थानों की यात्रा करने वाले हजारों यात्रियों को राहत मिलेगी.
रेलवे प्रशासन के इस निर्णय पर सांसद ने कहा कि जनता की सुविधाओं के लिए इस तरह का प्रयास निरंतर जारी है. डुमरी जुअरा हाल्ट पर गाड़ियों के ठहराव की मांग को रेलवे प्रशासन ने गंभीरता से लिया है. यह पहल यात्रियों को राहत देने और क्षेत्रीय कनेक्टिविटी को मजबूत करने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है. श्री रुडी ने कहा कि यह निर्णय क्षेत्रीय विकास में सहायक होगा और यात्रियों के लिए एक नई सुविधा का द्वार खोलेगा. सांसद श्री रुडी जी ने जनता को आश्वस्त किया कि वह इसी तरह जनहित से जुड़े मुद्दों को प्राथमिकता से उठाते रहेंगे.