CHHAPRA DESK – सारण जिले के नयागांव थानान्तर्गत डकैती की योजना बना रहे 04 अपराधियों को पुलिस ने अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. इस बात की जानकारी देते हुए सारण एसपी डॉक्टर गौरव मंगला ने बताया कि नयागांव थाना पुलिस टीम को गुप्त सुचना मिली की साठ-बाजितपुर फोरलेन jk ईट भट्टी के पास अवैध हथियार के साथ कुछ अपराधी डकैती की योजना बना रहे है. उक्त सूचना पर आवश्यक कार्रवाई करते हुए 04 अपराधियों को 09 मोबाइल, 04 एडॉप्टर, 03 चार्जर, 01 कटर मशीन, 01 देशी कट्टा, 02 जिंदा कारतूस एवं 01 मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया.
पूछ-ताछ के क्रम में गिरफ्तार अभियुक्तों के द्वारा नयागांव थाना कांड संख्या-39/24 में चोरी की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की गयी है। इस संबंध में नयागांव थाना कांड सं0-49/24 दर्ज किया गया है. गिरफ्तार अभियुक्तों में नयागांव थाना क्षेत्र के डुमरी बुजुर्ग गोला निवासी आदेश कुमार तिवारी, नितिन कुमार उर्फ़ बाठा, आर्यन कुमार उर्फ़ राजा एवं छपरा शहर के मुफस्सिल थाना अंतर्गत भिखारी ठाकुर चौक मोहल्ला निवासी चन्दन कुमार उर्फ रॉकी शामिल हैं.