CHHAPRA DESK —सारण पुलिस बेहतर पुलिसिंग को लेकर लगातार प्रयासरत है. इसी क्रम में जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों से कुल आठ अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया. जिनके पास से कुल चार पिस्तौल एवं कुछ जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया है. फिलहाल उनसे पूछताछ की जा रही है. जिले के जलालपुर थाना द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर जलालपुर थाना कांड सं0-246/24 के अनुसंधान एवं अग्रेतर कार्रवाई के क्रम में कांड के वांछित अभियुक्त जलालपुर थाना क्षेत्र के बंगरा गांव निवासी सुबोध कुमार सिंह एवं पवन कुमार सिंह उर्फ चुनमुन सिंह को गिरफ्तार किया गया.गिरफ्तार अभियुक्तों कि तलाशी के क्रम में 02 जिन्दा कारतूस बरामद किया गया.
बरामद कारतुस एवं इनके गिरोह के संबंध में पूछताछ किया गया तो उनके द्वारा बताया गया कि ये लोग रंजीत राय के साथ मिलकर ए०टी०एम० हेराफेरी कर पैसे की ठगी करते हैं एवं अग्नेयास्त्र को ग्राम बंगरा स्थित एक आम के बगीचा में छुपा कर रखे हैं. अभियुक्तों की निशानदेही पर उक्त स्थल से छापामारी कर 02 देशी कट्टा को बरामद किया एवं इनके निशानदेही पर एक अन्य अभियुक्त जलालपुर थाना क्षेत्र के मकनपुर गांव निवासी रंजीत राय को एक जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा हत्या एवं शस्त्र अधिनियम जैसे कई कांडों में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. गिरफ्तार तीनों अपराधियों के खिलाफ जिले के कई थानों में दर्जन भर आपराधिक मामले दर्ज हैं. छापामारी टीम में पु०अ०नि० राहुल कुमार थानाध्यक्ष जलालपुर थाना एवं जलालपुर थाना के अन्य कर्मी शामिल थे.
वहीं सक्रिय पुलिसिंग के तहत सोनपुर थाना को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि एन०एच०-19 पर रिमझिम लाईन होटल के पास कुछ अपराधकर्मी उजला रंग के कार से रूके हुए हैं एवं किसी बड़े अपराध करने की योजना बना रहे हैं. उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए रिमझिम लाईन होटल के पास पहुंच छापामारी कर उक्त वाहन को जब्त कर चार अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. जिनमें हरिहरनाथ थाना क्षेत्र के बाघ राजा मानसिंह सुजीत कुमार सिंह, रजनीश कुमार उपाध्याय, श्रवण कुमार राय एवं फारूख अंसारी शामिल हैं.
जिसके पास से पुलिस ने 01 देसी पिस्टल, 02 कारतुस एवं 02 मोबाइल बरामद किया है. इस संबंध में सोनपुर थाना कांड सं0-869/24 दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई कर रही है. छापामारी टीम में पु०नि० राजनंदन थानाध्यक्ष सोनपुर थाना, पी०टी०सी० सुनिल कुमार सिंह एवं थाना के अन्य कर्मी शामिल थे.वहीं जिला के भेल्दी थाना को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि थाना क्षेत्र के शोभेपुर गांव निवासी एक व्यक्ति संजय कुमार सिंह के पास एक देसी कट्टा है.
उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए शोभेपुर बाजार स्थित संजय सिंह के घर पहुंच कर छापामारी किया. छापामारी के क्रम में उक्त युवक को 01 देसी कट्टा के साथ गिरफ्तार किया. इस संबंध में भेल्दी थाना कांड सं0-336/24 दर्ज कर अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेजा गया. छापामारी टीम में पु०अ०नि० संदीप कुमार थानाध्यक्ष भेल्दी थाना, स०अ०नि० रूपंजय कुमार एवं भेल्दी थाना के अन्य कर्मी शामिल थे.