CHHAPRA DESK – सारण जिले के जनता बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत चंवर के पानी में स्नान करने गई दो सहेलियों की डूबने के कारण मौत हो गई. हालांकि सूचना के बाद स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा दोनों को जब तक पानी से निकाला गया तब तक उनकी मौत हो चुकी थी. मृत सहेलियों की पहचान जिले के जनता बाजार थाना क्षेत्र के मुगौली ग्राम निवासी विजय कुमार ठाकुर की 20 वर्षीय पुत्री अर्चना कुमारी के रूप में की गई, जो कि गांव में बच्चों को ट्यूशन पढाया करती थी. वहीं उसके साथ पड़ोस की रहने वाली सहेली हरे राम महतो की 13 वर्षीय पुत्री निशा कुमारी की भी डूबने से मौत हुई है.
इस घटना के संबंध में परिवार वालों ने बताया कि दोनों गांव के चंवर स्थित पानी में स्नान करने गई थी. जहां अचानक दोनों गहरे पानी में चली गई और देखते ही देखते डूब गई. हालांकि दोनों को पानी से निकाल कर लहलादपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां उनकी मौत हो गई. वहीं चिकित्सक द्वारा उन्हें मृत घोषित किए जाने के बाद परिवार वालों में रोना-पीटना लग गया. वहीं जनता बाजार थाना पुलिस ने दोनों ही शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा, जहां उनका पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद परिवार वालों को सौंप दिया गया है.