चंवर में अचानक हुए ब्लास्ट में एक मजदूर गंभीर रूप से घायल ; जांच के लिए पहुंचे पुलिस पदाधिकारी

चंवर में अचानक हुए ब्लास्ट में एक मजदूर गंभीर रूप से घायल ; जांच के लिए पहुंचे पुलिस पदाधिकारी

 

CHHAPRA DESK –  सारण जिला के इसुआपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत नवादा गांव स्थित चंवर में अचानक ब्लास्ट होने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. इस ब्लास्ट में एक मजदूर घायल भी हुआ है, जिसे स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र से बेहतर चिकित्सा के लिए सदर अस्पताल रेफर किया गया है. वहीं इस सूचना पर मढ़ौरा -2 एसडीपीओ अमरनाथ, सर्किल पुलिस इंस्पेक्टर अशोक कुमार सिंहव स्थानीय थाने की पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पहुंचकर मामले की जांच प्रारंभ कर दी है. वहीं इस घटना की सूचना पर काफी ग्रामीण घटना स्थल पर पहुंच गये. इस घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि सोमवार की सुबह चार चारपहिया वाहनों से एक दर्जन से अधिक व्यक्तियों की टीम चंवर में पहुंची.

Add

पूछे जाने पर उन लोगों ने बताया कि हम लोग यहां की मिट्टी के अंदर क्रूड ऑयल का पता लगाने आए हैं. उसी दौरान लगभग 200 गज की दूरी में छ: स्थानों को चिन्हित कर मशीन से होल किया गया. जिसमें डेटोनेटर डालकर विस्फोट के बाद क्रूड ऑयल का पता लगाया जाता है. उसी होटल में डेटोनेटर डालने के विस्फोट हुआ और एक मजदूर इसकी चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया. इस घटना की पुष्टि करते हुए एसपी डॉक्टर कुमार आशीष ने बताया कि सारण में सेसम्कि सर्वे का काम मोतिहारी से रोहतास तक किया जा रहा है, जिसमें जमीन के अंदर से क्रूड ऑयल / गैस का खोज करवाया जा रहा है,

जिसमें निर्धारित पाइंट पर करीब 30 मीटर जमीन के अंदर तक मजदूरों द्वारा ड्रिल कर वायर एवं डेटोनेटर कनेक्ट कर जमीन के अंदर विस्फोट कर सेंसर के माध्यम से ऑयल एवं गैस का पता लगया जाता है. इसी क्रम में आज वायर में डेटोनेटर कनेक्ट कर छेद में डालते समय डेटोनेटर विस्फोट हो गया. जिसमें उत्तर प्रदेश कै कौशम्बी जिला अंतर्गत पेंसा थाना क्षेत्र के ऐमाबारी गांव निवासी गरीब दास का पुत्र रामबाबू जख्मी हो गया. जिसे इलाज हेतु अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां बेहतर इलाज हेतु चिकित्सक द्वारा सदर अस्पताल छपरा भेजा गया. वर्तमान में उनकी स्थिति समान्य है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

 

Loading

367
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़