SIWAN DESK – सिवान-यूपी के बॉर्डर स्थित चेक पोस्ट पर तैनात चार होमगार्ड के जवानों को जेल भेजा गया है. उनके बैग की तलाशी के दौरान उनके पास से भी शराब बरामद किया गया है. बता दें कि सिवान जिला के मैरवा में डीएम की जांच में धरनीछापर चेक पोस्ट पर होमगार्ड जवानों के आवास से शराब मिलने के मामले में बड़ी कार्रवाई की गई है. सिवान डीएम मुकुल कुमार गुप्ता द्वारा जांच के दौरान बैग से शराब मिलने के मामले में पुलिस केस दर्ज कर ली है। साथ ही चार होमगार्ड जवान को जेल भी भेज दी. पुलिस ने होमगार्ड सुधीर कुमार प्रसाद, रमाकांत सिंह, अर्जुन सिंह व जितेंद कुमार यादव को जेल भेजा गया है.
हालांकि इस मामले में केस में नामजद चौकीदार गंगा सागर यादव पुलिस की पकड़ से दूर है. उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. बुधवार की शाम को डीएम मुकुल कुमार गुप्ता के निर्देश पर एसडीओ द्वारा चेक पोस्ट की जांच के दौरान जवान के रहने वाले कमरे में रखे बैग से एक बोतल शराब बरामद की गई थी. इसके बाद एसडीओ को एफआईआर करने का निर्देश दिया गया था. देर शाम तक केस दर्ज की गई. मौके से चार होमगार्ड को हिरासत में ले लिया गया था. बहरहाल, मैरवा चेक पोस्ट की जांच के दौरान शराब मिलने से पुलिस की साख पर बट्टा लगने जैसा है. शराब की चेकिंग के लिए तैनात रहने वाले पुलिस की भूमिका भी सवालो के घेरे में है.