GAYA DESK – गया जिले के मुफस्सिल थाना की पुलिस ने दिनदहाड़े चेन स्नैचिंग की घटनाओं को अंजाम देने वाले तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. इनमें से एक कसौटी ज्वेलर्स नामक दुकान का मालिक भी शामिल है, जो अपराधियों से चोरी का माल खरीदकर उसे बाजार में बेचता था. वजीरगंज एसडीपीओ सुनील कुमार पांडे ने बताया कि बीते दिनों सुरहरी मोड़ के पास चेन स्नैचिंग की एक घटना हुई थी, जिसकी एफआईआर मुफस्सिल थाना में दर्ज की गई थी. पुलिस ने जांच के दौरान घटनास्थल के पास का टावर डंप कराया और सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद अपराधी मंतोष उर्फ मेंटल की पहचान की.
उसे पंचानपुर के पास एक कार के साथ गिरफ्तार किया गया. पुलिसिया पूछताछ में मंतोष ने बताया कि उसने चोरी की चेन डेल्हा थाना क्षेत्र स्थित कसौटी ज्वेलर्स के मालिक पिंटू को बेची थी. पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए पिंटू को दुकान से गिरफ्तार कर लिया. मंतोष ने एक और साथी पिंटू कुमार का नाम बताया, जिसे उसके घर से गिरफ्तार किया गया. वहीं, घटना में प्रयुक्त बाइक भी बरामद कर ली गई है. एसडीपीओ ने बताया कि मंतोष उर्फ मेंटल पूर्व में भी जेल जा चुका है और अपने गिरोह के साथ मिलकर चेन स्नैचिंग करता था. पुलिस उससे लगातार पूछताछ कर रही है ताकि अन्य घटनाओं का भी खुलासा किया जा सके.