छापेमारी के दौरान पुलिस टीम पर हमला ; हवाई फायरिंग कर पुलिसकर्मियों ने बचाई जान ; हमले का वीडियो वायरल

छापेमारी के दौरान पुलिस टीम पर हमला ; हवाई फायरिंग कर पुलिसकर्मियों ने बचाई जान ; हमले का वीडियो वायरल

VAISHALI DESK – बिहार के वैशाली में शराब कारोबारी को पकड़ने गई पुलिस टीम पर अपराधियों ने हमला कर दिया. हमले के दौरान पुलिस को जान बचाने के लिए हवाई फायरिंग भी करनी पड़ी. घटना जुड़ावनपुर थाना क्षेत्र के पहाड़पुर पश्चिमी की ही जानकारी के मुताबिक, सोमवार दी देर रात शराब कारोबारी को पकड़ने गई पुलिस टीम पर शराब कारोबारी के लोगों ने हमला कर दिया. जिसका वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में देख सकते है कि कैसे दर्जनों की भीड़ पुलिस टीम पर हमला कर रही है.

 

हमलावरों से बचने के लिए पुलिस अधिकारी हाथ मे पिस्टल लेकर भीड़ से बचते दिख रहे है. एसडीपीओ सदर सुबोध कुमार ने बताया कि इस हमले में एक पुलिसकर्मी को चोट लगी थी जो अभी ठीक है, लेकिन भीड़ को तीतर बितर करने के लिए पुलिस को फायरिंग करनी पड़ी. उन्होंने बताया कि पुलिस ने महिला शराब कारोबारी को गिरफ्तार कर थाने ले गई. इस मामले में 19 लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

Loading

56
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़