CHHAPRA / GOPALGANJ DESK – सारण जिले के डोरीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत छपरा-आरा पुल पर ट्रक चालक को गोली मारकर लूटपाट करनेवाले एक अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार अपराधी दिघवारा थाना क्षेत्र के सैदपुर गांव निवासी छोटन कुमार बताया गया है. जिसके पास से पुलिस ने ट्रक चालक से लूटी गई मोबाइल बरामद की है. वही उस लूट कांड में शामिल अन्य अपराधियों की धर-पकड़ के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

बताते चलें कि बीते सप्ताह आरा-छपरा पुल पर गोपालगंज निवासी ट्रक चालक एवं खलासी दोनों के साथ मारपीट कर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया था. जिसका विरोध करने पर ट्रक चालक के पैर में गोली मारी गई थी. ट्रक चालक को गोली मार उससे नकद एवं मोबाइल लूट की घटना को अंजाम दिया गया था. उस दौरान अपराधियों के द्वारा खलासी के साथ मारपीट कर उसे भी जख्मी किया गया था.

जख्मी चालक और खलासी दोनों गोपालगंज जिले के रहने वाले हैं. जो कि, ट्रक लेकर बालू लाने के लिए कोईलवर जा रहे थे. उसी बीच आरा-छपरा पुल के दक्षिणी छोड़ के समीप अपराधी ट्रक चालक व खलासी को मारपीट कर लूटपाट करने लगे. उस दौरान चालक के द्वारा विरोध किए जाने पर अपराधियों ने चालक के उपर गोली चला दिया. जो कि उसके पैर में लगी. वहीं अपराधी चालक से 20-25 हजार रुपए लूट कर फरार हो गए. घटना आज अल सुबह करीब तीन बजे की बतायी गई है.

![]()

