CHHAPRA DESK – सारण जिले के बनियापुर एन एच-331 पर देर शाम को अनियंत्रित बस ने बाइक सवार एक युवक को रौंद दिया. जिससे उसकी मौत अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में हो गई. जिसके बाद मुख्य सड़क पर कुछ देर के लिए जाम लग गया. आस पास के लोगो ने घटना की सूचना थाना पुलिस को दिया. जिसके बाद गंभीर स्थिति मे एम्बुलेस से युवक को लेकर अस्पताल पहुंचाया गया, जहा युवक को चिकित्स्कों ने मृत घोषित कर दिया. मृत युवक की पहचान सहजितपुर थाना क्षेत्र के मेढुका गाव निवासी रिटायर्ड शिक्षक विष्णु देव राम के 30 वर्षीय पुत्र मुकेश राम के रूप में की गई.

जिसके बाद इस घटना की सूचना मिलते ही परिवार वालों में कोहराम मच गया. इस घटना के संबंध मे बताया जाता है कि एंनएच-331 पर कन्हौली संग्राम के समीप मलमलिया के तरफ से आ रही बस ने छपरा से घर जाते समय उस युवक को अपनी चपेट में ले लिया, जहां वह गंभीर रूप से घायल हो गया. आस पास के लोगो द्वारा एम्बुलेस बुलाया गया और उसे अस्पताल पहुंचाया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई.

वही उसके पॉकेट से मिले मोबाइल के आधार पर उसकी पहचान कर इस घटना की सूचना उसके घर वालों को दी गई. सूचना के बाद परिजन अस्पताल पहुंचे. वहीं स्थानीय थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है. देर रात होने के कारण शव का पोस्टमार्टम अगले दिन कराए जाने को लेकर सुरक्षित रखा गया है.

![]()

