CHHAPRA DESK – छपरा कोर्ट में तारीख पर तकरार के बाद कथित कोर्ट कर्मचारी के द्वारा चाकू घोंपकर एक व्यक्ति को जख्मी कर दिया गया. जिसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने जख्मी को अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका उपचार चल रहा है. बताया जा रहा है कि तारीख पर पहुंचे दो पक्षों में झड़प हो गई. जिसके बाद एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के एक व्यक्ति को चाकू मार कर जख्मी कर दिया. वही उसका एक अन्य साथी भी मारपीट में गंभीर रूप से जख्मी हो गया.
जख्मी में नगर थाना क्षेत्र के छोटा तेलपा निवासी स्वर्गीय रामेश्वर प्रसाद यादव का पुत्र हरिशंकर राय व दूसरा व्यक्ति उसका साथी भगवान बाजार थाना क्षेत्र के श्यामचक मोहल्ला निवासी स्व श्रीपति साह का पुत्र उमेश प्रसाद बताया जाता है. प्राप्त जानकारी के अनुसार हरिशंकर राय व उमेश कुमार के द्वारा छपरा शहर के भगवान बाजार थाना अंतर्गत मासूम गंज मोहल्ला निवासी चंद्रभूषण प्रसाद को ₹4.20 लाख जमीन के लिए एडवांस दिया गया था लेकिन उनके द्वारा जमीन नहीं लिखी जा रही थी.
जिसको लेकर उमेश प्रसाद के द्वारा केस किया गया था और उसी केस के सिलसिले में आज वह तारीख पर पहुंचे थे. जिसको लेकर दोनों पक्ष बुधवार को कोर्ट पहुंचे थे. कोर्ट का कार्य होने के बाद शाम के समय जब पुलिसकर्मी इधर-उधर हुए तो दोनों के बीच विवाद हो गया जिसके बाद एक पक्ष ने दूसरे पक्ष को चाकू से वार कर जख्मी कर दिया. वही सूचना पाकर मौके पर पहुंची नगर थाना पुलिस ने उनको इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर आए जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने उनका उपचार किया.
वहीं नगर थानाध्यक्ष अश्विनी कुमार तिवारी व एसआई राहुल कुमार भी दलबल के साथ पहुंचकर घटना के संदर्भ में घायलों से जानकारी प्राप्त की. वही कोर्ट परिसर से पुलिस ने चाकू मारने वाले के पिता भगवान बाजार थाना क्षेत्र के श्याम चक मोहल्ला निवासी चंद्र भूषण प्रसाद को गिरफ्तार किया है. जबकि उनका बेटा रजनीश कुमार मौके से फरार हो गया है. हालांकि देर शाम तक प्राथमिकी प्रक्रिया जारी थी.
कोर्ट में कथित तौर पर कर्मचारी बताए जाने वाला चंद्रभूषण उमेश प्रसाद का बहनोई है
इस घटना के संबंध में जख्मी उमेश प्रसाद के द्वारा बताया गया कि चंद्रभूषण उनका बनाई है जो कि कोर्ट में कर्मचारियों की मिली भगत से क्लर्क का काम करता है और उसके द्वारा उनके साथ मारपीट किए जाने के बाद अपने बेटे को बुलाकर उन्हें चाकू मरवाया गया है.