CHHAPRA DESK – छपरा गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (GMCH) में लगातार सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है. इसी क्रम में टीकाकरण एवं फिजियोथेरेपी के बाद एक्स-रे एवं अल्ट्रासाउंड की सुविधा भी बहाल की जाने वाली है. यह सुविधा शीध्र ही मेडिकल कॉलेज में प्रारंभ हो जाएगी. इस बात की जानकारी देते हुए जीएमसीएच के सुपरिटेंडेंट सह प्राचार्य डॉ सीपी जायसवाल ने बताया कि मशीन भी कंपनी की तरफ से मेडिकल कॉलेज को डिस्पैच किया जा चुका है. मेडिकल कॉलेज में मशीनों के पहुंचने के साथ ही बहुत जल्द मरीजों के लिए एक्स-रे एवं अल्ट्रासाउंड की सुविधा भी उपलब्ध हो जाएगी. सुपरिटेंडेंट डॉक्टर जायसवाल ने बताया कि मेडिकल कॉलेज में ओपीडी की सुविधा उपलब्ध कराये जाने के साथ ही पैथोलॉजिकल जांच के लिए अत्याधुनिक मशीने भी उपलब्ध है.
वही टीकाकरण केंद्र का भी शुभारंभ किया जा चुका है. इसके साथ ही फिजियोथैरेपी के साथ टीएमटी (ट्रेडमिल टेस्ट) की भी सुविधा प्रारंभ कर दी गई है. जिससे हृदय रोगियों का बेहतर टेस्ट व इलाज भी हो रहा है. उनका ध्येय है कि मेडिकल कॉलेज में मरीजों के लिए सभी बेहतर सुविधाएं शीघ्रता शीघ्र उपलब्ध कराई जाए. जिसके लिए वह सदैव प्रयासरत हैं. वहीं टीकाकरण अभियान पर उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा चलाए जा रहे व्यापक टीकाकरण अभियान का उद्देश्य हर नागरिक को रोग प्रतिरोधक सुरक्षा प्रदान करना है. उन्होंने लोगों से अपील किया कि वे स्वयं आगे आकर टीकाकरण कराएं और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें.
वहीं सबडर्मल गर्भनिरोधक ‘इंप्लांट’ की सुविधा पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने बताया कि जिले की महिलाओं को अब अनचाही गर्भावस्था से सुरक्षित रखने के लिए एक नया, आधुनिक और भरोसेमंद उपाय मिल चुका है. अब महिलाओं को सबडर्मल गर्भनिरोधक इंप्लांट की सुविधा मेडिकल कॉलेज में मिलनी प्रारंभ हो गई है. जो महिलाएं लंबे समय तक गर्भनिरोधक सुरक्षा चाहती हैं लेकिन रोजाना गोलियां या अन्य अस्थायी साधनों का इस्तेमाल नहीं करना चाहती उनके लिए यह वरदान से कम नहीं है.