छपरा जेल के एक बंदी की इलाज के दौरान सदर अस्पताल में मौत ; पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने किया सड़क जाम

छपरा जेल के एक बंदी की इलाज के दौरान सदर अस्पताल में मौत ; पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने किया सड़क जाम

CHHAPRA DESK –  छपरा जेल के एक बंदी की इलाज के दौरान सदर अस्पताल में मौत हो गई. उसकी मौत का कारण बीमारी बताया जा रहा है. इस मामले में पुलिस ने यूडी केस दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिवार वालों को सौंप दिया. वहीं परिवार वाले पोस्टमार्टम के बाद शव लेकर गांव पहुंचे जहां सड़क जाम कर हंगामा करना शुरू कर दिया. मृतक मशरक थाना क्षेत्र के हनुमानगंज गांव निवासी शराब धंधेबाज दशई राउत का 38 वर्षीय पुत्र शंभू राउत बताया गया है. बताते चले कि बीते 19 से अगस्त को पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था. जिसके बाद जेल भेजा गया था, जहां उसकी तबीयत बिगड़ गई और उसे जेल से छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

Add

पोस्टमार्टम के बाद शव गांव लाकर परिजनों ने छपरा-मशरक एस एच-90 पर हनुमानगंज गांव के समीप सड़क पर रख कर आवागमन ठप्प कर दिया. वहीं जिले के वरीय पदाधिकारियों को बुलाने की मांग करने लगे. बताया जा रहा है कि शंभू राउत पर मशरक थाने में शराब के अलग-अलग आधा दर्जन कांड दर्ज हैं. वहीं मौके पर थानाध्यक्ष रणधीर कुमार समेत भारी संख्या में पुलिस बल पहुंच आक्रोशित लोगों को समझाने बुझाने में लगें रहें. परिजनों ने बताया कि मृतक शराब बेचने का धंधा करता है. उसी में गिरफ्तार होकर बीते सप्ताह पहले मंडल कारा में बंद था, जहां उसकी तबीयत बिगड़ी और जेल प्रशासन ने इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा में भर्ती कराया और परिजनों को भी सूचना दी. वहीं सदर अस्पताल छपरा में इलाज के दौरान शराब धंधेबाज कैदी की मौत हो गई. समाचार लिखें जानें तक सड़क जाम था.

Loading

79
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़