CHHAPRA DESK – वाराणसी मंडल के नये रेल प्रबंधक आशीष जैन ने आज छपरा जंक्शन का औचक निरीक्षण किया. पदभार ग्रहण करने के बाद पहली बार जंक्शन पहुंचे थे. जहां जंक्शन पर सैलून से उतरने के साथ ही रेलवे के पदाधिकारि एवं कर्मियों ने उन्हें पुष्प गुच्छ व शॉल देकर सम्मानित करते हुए उनका अभिवादन किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्टेशन पर मौजूद विभिन्न महत्वपूर्ण सुविधाओं और निर्माण कार्यों की गहनता से समीक्षा की. इस मौके पर डीआरएम ने सबसे पहले जंक्शन के सेकेंड एंट्री का निरीक्षण कर उसे शीघ्र चालू करने का निर्देश दिया. जिसके बाद प्लेटफॉर्म, सर्कुलेटिंग एरिया, ऊपरगामी पुल, क्रू लॉबी, डॉरमेट्री, यूटीएस काउंटर, पार्सल ऑफिस और कोचिंग डिपो समेत अन्य विभागीय व्यवस्थाओं की विस्तार से जांच की गई. जांच के दौरान उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए.
सेकंड एंट्री का कार्य जल्द पूर्ण करने का निर्देश
निरीक्षण की शुरुआत सेकंड एंट्री से करते हुए डीआरएम ने वहां चल रहे निर्माण कार्यों की जानकारी ली और उसे प्राथमिकता के आधार पर जल्द पूरा करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया. उन्होंने आरपीएफ के सहायक सुरक्षा आयुक्त मुकेश पंवार से बातचीत के बाद सेकंड एंट्री के सर्कुलेटिंग एरिया को चहारदीवारी (बाउंड्री वॉल) से सुरक्षित करने का निर्देश दिया.
सर्कुलेटिंग एरिया से अतिक्रमण हटाने का आदेश
रेल प्रबंधक ने स्टेशन परिसर में हो रहे अतिक्रमण को गंभीरता से लिया. सर्कुलेटिंग एरिया में अवैध रूप से अतिक्रमित स्थानों को जल्द से जल्द खाली कराने का निर्देश दिया. साथ ही, स्टेशन कैंपस में मजार बनाकर किए गए अतिक्रमण को लेकर भी अधिकारियों से विस्तृत जानकारी ली.
गति शक्ति योजना के कार्यों की समीक्षा
रेलवे स्टेशन पर गति शक्ति योजना के तहत चल रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए रेल प्रबंधक ने स्पष्ट किया कि अब पुराने ढर्रे पर काम न हो. उन्होंने कहा कि इन कार्यों की फिर से समीक्षा कर नए सिरे से सुनियोजित ढंग से उन्हें आगे बढ़ाया जाएगा.
सुविधाओं में सुधार के निर्देश
निरीक्षण के दौरान उन्होंने प्लेटफॉर्म पर मौजूद लगेज स्कैनर मशीन को तत्काल दुरुस्त करने का निर्देश दिया. वहीं वेटिंग हॉल में पिछले 7 वर्षों से बंद पड़े पुराने एयर कूलर को हटाने और उसकी जगह पंखा लगाने का भी निर्देश दिया, ताकि यात्रियों को बेहतर सुविधा मिल सके.
अधिकारियों को दिए स्पष्ट संकेत
रेल प्रबंधक आशीष जैन ने अपने निरीक्षण के माध्यम से यह संकेत दिया कि वे यात्री सुविधाओं में किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं करेंगे. उन्होंने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा, सुविधा और स्वच्छता सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए और सभी कार्य तय समय-सीमा में पूरे किए जाएं. इस दौरान रेलवे के तमाम आला अधिकारी मौजूद रहे.