
CHHAPRA DESK – पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंक्शन पर आज आरपीएफ एवं टिकट चेकिंग स्टॉफ द्वारा संयुक्त रूप से सघन जांच अभियान चलाया गया.इस दौरान बिना टिकट लिए प्लेटफार्म पर अनधिकृत रूप से घूम रहे लोगों के खिलाफ रेलवे एक्ट की धारा 147 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई. वही इस संयुक्त टीम द्वारा ऊपरगामी पुल, प्लेटफार्म संख्या 8 सहित अन्य संवेदनशील स्थानों पर विशेष चेकिंग की गई. आरपीएफ के सब इंस्पेक्टर सुंदरजीत ने बताया कि जांच के दौरान बिना टिकट प्लेटफार्म पर घूम रहे कुल 14 लोगों को पकड़ा गया. सभी के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई करते हुए उनसे जुर्माना की राशि भी वसूल की गई.

अभियान के कारण स्टेशन परिसर में यात्रियों और बिना टिकट घूमने वालों में हड़कंप मच गया. वहीं छपरा जंक्शन से होकर गुजरने वाली कई ट्रेनों से उतरने वाले यात्रियों की भी विशेष जांच की गई. वही बिना टिकट प्लेटफार्म पर घूमने से न केवल ऊपरगामी पुल बल्कि प्लेटफार्म पर भी भीड़ ज्यादा हो जाती है. वही रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे नियमों का पालन करें और यात्रा के दौरान टिकट लेकर ही प्लेटफॉर्म पर प्रवेश करें.इसी को ध्यान में रखते हुए आगे भी चेकिंग किया जायेगा.वही इस दौरान एसटीई संजय राव, आरपीएफ के विजय प्रताप सिंह, हेड कांस्टेबल हेमंत कुमार समेत अन्य रेलकर्मी मौजूद रहे.

![]()

