CHHAPRA DESK – ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन के बैनर चले रेल कर्मियों ने आज छपरा जंक्शन पर कैंडल मार्च निकालकर प्रदर्शन किया. उक्त अवसर पर संगठन के संयुक्त शाखा मंत्री अभिनव कुमार ने बताया कि ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन के आह्वान पर अपनी विभिन्न मांगों को लेकर उनके द्वारा छपरा जंक्शन पर प्रदर्शन किया गया है. उनकी विभिन्न मांगों में ड्यूटी के दौरान हेडक्वार्टर ऑवर शूट करवाना बंद करने, लोको पायलट को 9 घंटे से ज्यादा ड्यूटी करवाना बंद करने, संरक्षा सुरक्षा को बाईपास पर लोको पायलट से काम करना बंद करने एवं साप्ताहिक विश्राम 16 + 30 घंटे लागू करने सहित अन्य शामिल है.
उक्त अवसर पर सहायक सचिव रणधीर सिंह, शाखा उपाध्यक्ष अजीत कुमार, दीपक कुमार, रंजन कुमार, विनय कुमार, के के दास, रविशंकर प्रसाद ,जितेश कुमार, रणजीत सिंह, इमामुद्दीन सहित सभी लोकों पायलट व रेल कर्म शामिल थे. उन्होंने बताया कि एसईआर के रांची मंडल के लोको पायलट साथियों के समर्थन में मुख्य मांगों को ले आंदोलन किया गया है.