छपरा जंक्शन पर आरपीएफ एवं सीआईबी की संयुक्त छा’पेमारी में भारी मात्रा में अंग्रेजी श’राब के साथ तीन त’स्कर गिरफ्तार

छपरा जंक्शन पर आरपीएफ एवं सीआईबी की संयुक्त छा’पेमारी में भारी मात्रा में अंग्रेजी श’राब के साथ तीन त’स्कर गिरफ्तार

 

CHHAPRA DESK – पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंक्शन पर आरपीएफ एवं सीआईबी की संयुक्त छापेमारी में भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. इस बात की जानकारी देते हुए छपरा जंक्शन आरपीएफ प्रभारी मुकेश कुमार सिंह एवं सीआईडी इंस्पेक्टर मनोज कुमार सिन्हा ने बताया कि संयुक्त चेकिंग व निगरानी के दौरान छपरा जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या-02 पर गाड़ी संख्या 13106 बलिया-सियालदाह एक्सप्रेस के आगमन पर कोच संख्या ER91185 GS और ER124011 GS से उतरकर 03 पिठ्ठू बैग व 01 हैंड बैग को लेकर संदिग्धावस्था में जाते हुए 03 शराब तस्करों को पकड़ा गया.

जिनके पास से 11 पीस Royal stag whisky 750 ML, 18 पीस Blenders Pride whisky 750 ML और 11 पीस Magic moments vodka 750 ML शराब बरामद किया गया. जिसका बाजार मूल्य 32030 रुपए है. गिरफ्तार तस्करों में वैशाली जिला के राजापार थाना क्षेत्र के बरुआ गांव निवासी जितेंद्र राय का पुत्र रोहित कुमार, अजमतपुर गांव निवासी अरविंद शर्मा का पुत्र शिवम कुमार एवं चक बीबी गांव निवासी मृत्युंजय कुमार का पुत्र हर्ष आनंद शामिल हैं.

Loading

69
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़