CHHAPRA DESK – पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंक्शन पर एक ट्रेन डिटेल हो गई. कोई हताहत नहीं हुआ. क्योंकि, ट्रेन मालगाड़ी थी. बताया जा रहा है कि छपरा जंक्शन के लाइन नंबर 10 पर एक मालगाड़ी डिरेल हो गई. एक कोच बेपटरी हो गया. उस दौरान किसी भी तरह कोई नुकसान नही हुआ. प्राप्त जानकारी के अनुसार सीमेंट का रैक लेकर मालगाड़ी छपरा ग्रामीण स्टेशन जा रही थी कि तभी छपरा जंक्शन के लाइन नंबर 10 पर वह अचानक डी रेल हो गई. उस दौरान दोनों बोगी के मध्य कपलिंग भी टूट गया. हालांकि उसके बाद से रेलवे के तमाम आला अधिकारी हरकत में आए और करीब दो घंटे में लाइन को ठीक किया जा सका. उस दौरान 14:48 से 16:40 तक ट्रेनों का आवागमन प्रभावित रहा.
उस दौरान अप व डाउन साइड की मेन लाइन की कई गाड़िया विलंब हो गई. वही आधे घंटे से ज्यादा देर तक लखनऊ छपरा ट्रैन को ब्रह्मपुर ढाले के आउटर पर भी रोक दिया गया. भीषण गर्मी में ट्रेनों के विलंब होने से यात्रियों को भी काफी कठिनाई का सामना करना पड़ा. जनरल कोच व स्लीपर कोच के यात्री ट्रेनों के विलंब होने के कारण काफी परेशान थे. वही गर्मी को लेकर ट्रेनों में पीने के पानी व शौच के लिए भी लोगों को काफी मशक्कत करनी पड़ी. कई यात्री पानी को लेकर ट्रेनो समेत स्टेशन व अन्य जगहों पर पानी के लोए भागते नज़र आये. जिससे ब्रह्मपुर ढाला पर भी जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई.