छपरा जंक्शन पर यात्री को चाकू घोंप लूटपाट करने के मामले में दो अपराधियों की शहर से हुई गिरफ्तारी

छपरा जंक्शन पर यात्री को चाकू घोंप लूटपाट करने के मामले में दो अपराधियों की शहर से हुई गिरफ्तारी

CHHAPRA DESK –  पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंक्शन स्थित प्लेटफार्म संख्या एक के पश्चिमी छोर पुराना माल गोदाम के समीप एक यात्री को चाकू घोंपकर लूटपाट करने के मामले में रेल पुलिस ने टीम गठित कर दो अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया है. इस घटना के बाद राजकीय रेल पुलिस, आरपीएफ पोस्ट एवं सीआईबी की संयुक्त टीम गठित कर कार्रवाई की गई है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बीते दिन बलिया जिला के भीमपुरा थाना क्षेत्र के भीमपुरा कलवारी गांव निवासी रामबदन यादव के पुत्र संतोष कुमार यादव गाड़ी संख्या 22532 मथुरा-छपरा एक्सप्रेस से भटनी से छपरा तक आए थे.

Add

जहां छपरा जंक्शन पुराने मालगोदाम के पास प्लेटफार्म संख्या 01 के पश्चिम 02 अज्ञात अपराधकर्मियों ने उसके पेट और गर्दन पर चाकू से वार कर उनका पर्स जबरन छीन लिया,जिसमें 5000 रुपए नगद, 01 SBI और 01 यूनियन बैंक ATM कार्ड, 01 पैन कार्ड, 01 श्रम कार्ड, 01 DL कार्ड, 01 निर्वाचन कार्ड था. जिसे लूटकर अपराधी फरार हो गए. वहीं अपराधियों द्वारा रेलयात्री का मोबाइल फोन भी छीनने का प्रयास किया गया लेकिन सफल नहीं हुए. घटना के संबंध में वादी द्वारा दिए गए फर्द बयान के आधार पर रारेपु थाना छपरा पर कांड संख्या – 26/25 BNS विरुद्ध 02 अज्ञात अपराधकर्मी के खिलाफ दर्ज कर जांच जीआरपी प्रभारी शाहिद अनवर अंसारी द्वारा की गई.

घटना के खुलासे हेतु एस रामाकृष्णन/Sr Dsc/RPF/वाराणसी और विनय तिवारी/SRP/मुजफ्फरपुर के आदेशानुसार जीआरपी, सीआईबी और आरपीएफ की संयुक्त टीम द्वारा मुकेश पंवार/ASC/RPF छपरा के कुशल मार्गदर्शन और निरीक्षक/सीआईबी छपरा, प्रभारी निरीक्षक RPF व GRP छपरा के निर्देशन में त्वरित कार्रवाई करते हुए स्टेशन पर उपलब्ध CCTV फुटेज, तकनीकी साक्ष्यों और मुखबिरी सूचना के आधार पर 24 घंटे के अंदर लूट की घटना का सफल उद्भेदन करते हुए घटना में शामिल दोनों अप्राथमिकी अभियुक्तों को रेलयात्री से लुटे गए 01 यूनियन बैंक ATM, 01 पैन कार्ड, 01 वोटर आईडी कार्ड, 01 श्रम कार्ड, नगद 780 रुपए, घटना में प्रयुक्त 02 चाकू, 02 OPPO मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार कर लिया गया.

पूछताछ में दोनों अभियुक्तों द्वारा अपनी संलिप्तता स्वीकार की गई. गिरफ्तार अपराध कर्मियों में भगवान बाजार थाना क्षेत्र के रतनपुरा कोहारटोली निवासी मनीष पंडित का पुत्र प्रभात कुमार एवं कटरा बरादरी मोहल्ला निवासी स्व बालमुकुंद रावत का पुत्र अमरजीत कुमार शामिल हैं. छापामारी टीम में SHO/GRP शाहिद अनवर अंसारी, उप निरीक्षक संजय कुमार राय/सीआईबी/ छपरा, उप निरीक्षक प्रमोद कुमार/ रेसुबल पोस्ट छपरा, हेड कांस्टेबल राजेश सिंह/रेसुबल पोस्ट छपरा, कांस्टेबल 751 बिनोद कुमार गुप्ता/जीआरपी, कांस्टेबल 255 धीरज कुमार/जीआरपी, कांस्टेबल 133 राहुल कुमार/जीआरपी आदि शामिल थे.

Loading

79
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़