CHHAPRA DESK – छपरा कचहरी स्टेशन व छपरा जंक्शन पर लगातार अवैध वेंडरो की संख्या बढ़ने के बाद आरपीएफ ने स्टेशन पर अनाधिकृत रूप से पानी बेचने वाले कुल आधा दर्ज़न अवैध वेंडरो को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार करने के बाद सभी को छपरा पोस्ट लाया गया, जहां कई कागजी कार्रवाई करने के बाद सभी से जुर्माना की राशि वसूल कर छोड़ दिया गया. छपरा जंक्शन व छपरा कचहरी स्टेशन पर इन दिनों अवैध वेंडर की संख्या में काफी बढ़ोतरी हुई है. जिसको देखते हुए उक्त कार्रवाई की गई है. अवैध वेंडर के मामले में पूछे जाने पर छपरा कचहरी पोस्ट के आरपीएफ स्टॉफ कुछ भी बताने से इनकार किया.
वहीं छपरा आरपीएफ पोस्ट के इंचार्ज समय सिंह ने बताया कि वेंडर की गिरफ्तारी हुई है कार्रवाई की जा रही है. विदित हो कि छपरा जंक्शन पर जीआरपी इंस्पेक्टर संजीव कुमार के द्वारा भी कुछ दिन पूर्व कार्रवाई करते हुए कुल 6 वेंडर को गिरफ्तार किया गया था लेकिन उसके बावजूद भी छपरा जंक्शन व कचहरी में अवैध वेंडर की संख्या में काफी बढ़ी है. वही गिरफ्तार वेंडर के एक चिर परिचित महिला ने बताया भोला को कचहरी आरपीएफ पोस्ट पर चाय मनाने के लिए पुलिस कर्मियों के द्वारा बुलाया गया था और उसके बाद उसे भी पकड़ लिया गया.