CHHAPRA DESK – छपरा जंक्शन समेत ट्रेनों में वेंडर की तादाद मे काफी बढ़ोतरी हुई है.इसी क्रम में रविवार की रात डाउन गरीब रथ ट्रेन के आगमन के समय प्लेटफार्म संख्या तीन पर गुटखा बेचने वाली दो महिलाएं आपस में भिड़ गई. जिसमें दोनों के बीच खूब हाथापाई हुई. उनके इस झगड़े में यात्री भी सहमे नजर आए. विदित हो कि छपरा जंक्शन के आरपीएफ प्रभारी तथा सीआईबी प्रभारी के ज्वाइन करने के बाद भी नशीली पदार्थ तथा प्लास्टिक के बिक्री पर रोक नहीं लग पा रही है. आए दिन वेंडर खुलेआम जंक्शन पर गुटखा तंबाकू की बिक्री करते हैं लेकिन कार्रवाई न करने से उन लोगों में भी पुलिस का कोई खौफ नहीं रह गया है.
वही सर्कुलेटिंग एरिया मे आरक्षित टिकट काउंटर के गेट के समीप भी खुलेआम गुटखा व प्लास्टिक की बिक्री की जाती है. हालांकि बीच-बीच में रेलवे के तमाम आला अधिकारियों के निरीक्षण की सूचना पर सर्कुलेटिंग एरिया से गुटखा व प्लास्टिक बेचने वालों को हटा दिया जाता है लेकिन उनके जाने के बाद फिर व्यवस्था जस की तस बनी रहती है. ट्रेनों में भी मादक पदार्थ की बिक्री पर पूर्ण रूप से रोक है. लेकिन गुटखा बेचने वाले ट्रेनों प्लेटफार्म पर अपना जुगाड़ लगाकर मादक पदार्थ की बिक्री कर लेते हैं. हालांकि समय-समय पर आरपीएफ व जीआरपी के द्वारा अवैध वेंडर के खिलाफ कार्रवाई भी की जाती है लेकिन उस कार्रवाई से उन लोगों में कोई खास खौफ नहीं है. क्योंकि जुर्माना की राशि लेकर उन्हें छोड़ दिया जाता है.