छपरा जंक्शन पर स्टेशन डायरेक्टर के खिलाफ रेल कर्मियों ने किया प्रदर्शन ; कहा बेतुका बयान वापस ले

छपरा जंक्शन पर स्टेशन डायरेक्टर के खिलाफ रेल कर्मियों ने किया प्रदर्शन ; कहा बेतुका बयान वापस ले

CHHAPRA DESK – छपरा जंक्शन स्टेशन डायरेक्टर ओंकार नाथ वर्मा के खिलाफ रेल कर्मियों का गुस्सा फूट पड़ा और रेल कर्मियों ने उनके गलत बयानबाजी के खिलाफ जंक्शन स्थित उनके कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करते हुए मुर्दाबाद के नारे लगाए. एनई रेलवे मजदूर यूनियन के बैनर तले छपरा जंक्शन के विभिन्न विभागों के कर्मचारियों ने जम कर विरोध प्रर्दशन किया. जिसकी अध्यक्षता अमरनाथ सिंह ने किया. उन्होंने बताया कि बीते 8 जून को गाड़ी संख्या 15102 का कपलिंग काटने के दौरान रेल कर्मी निनोद कुमार का पैर कट गया था.

उस दौरान स्टेशन डायरेक्टर के द्वारा बयान दिया गया कि ट्रेन से उतरने के दौरान उसका पैर कटा है. जिसको लेकर सभी रेल कर्मियों में आक्रोश है. उन्होंने बताया कि रेल कर्मी विनोद कुमार के द्वारा कपलिंग काटने का काम किया जा रहा था. जिसको लेकर इसकी सूचना ट्रेन के ड्राइवर एवं गार्ड को भी दी गई थी. बावजूद इसके उन लोगों के द्वारा कार्य के दौरान ट्रेन को बढ़ा दिया गया जिसके कारण उनका पैर कट गया है ऐसी भयंकर गलती कर उनकी जान भी जा सकती थी जिसका जिसको लेकर यह प्रदर्शन आयोजित किया गया.

विदित हो कि छपरा जंक्शन के वाशिंग पीट पर 8 जून को गाड़ी संख्या 15102 लोकमान्य छपरा एक्सप्रेस के कोच के जॉइंट पर कपलिंग का कार्य कर रहे रेल विद्युत विभाग के कर्मी विनोद कुमार ट्रेन की चपेट में आने से घायल हो गये थे और उनका एक पैर कट गया. वह रेल( टीएल) विद्युत विभाग में हेल्फर के पद पर तैनात है. जानकारी के अनुसार वह जंक्शन के वाशिंग पीट पर लोकमान्य एक्सप्रेस के कोच के बीच में लगे विद्युत की जांच कर रहा था कि तभी ट्रेन अचानक आगे बढ़ गई और वह उसकी चपेट में आ गया.

हालांकि कार्य करने से पूर्व उसने इसकी सूचना गार्ड को दे दी थी लेकिंग सूचना के बाद भी ऐसी घटना होना कही न कही व्यवस्था पर सवाल खड़े करता है. वहीं घटना होने के बाद वहां मौजूद अन्य कर्मियों में अफरा तफरी का माहौल हो गया. अन्य कर्मियों ने उसे इलाज के लिए रेल अस्पताल लेकर आए जहां चिकित्सक डॉ उज्वल वर्मा व कंपाउंडर किशुनदेव कुमार के द्वारा इलाज किया गया.

Loading

56
E-paper ब्रेकिंग न्यूज़