
CHHAPRA DESK – छपरा जंक्शन से उत्तर स्थित बुढ़िया माई मंदिर के समीप तालाब में एक युवक का शव होने की सूचना के बाद मौके पर पहुंची मुफस्सिल थाना पुलिस ने तालाब से शव को बरामद किया. जिसके बाद पहचान का प्रयास किया गया, लेकिन समाचार प्रेषण तक शव की पहचान नहीं हो पाई है. मृत युवक की उम्र करीब 25 से 27 वर्ष बताई जा रही है. शव की पहचान नहीं होने के बाद यह चर्चा का विषय बना हुआ है. प्रथम दृष्टया मामला डूब कर मौत का प्रतीत हो रहा है. लेकिन, यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही खुलासा हो सकेगा उसकी मौत डूब कर हुई है या कैसे हुई है.

इस विषय पर पूछे जाने पर मुफस्सिल थाना अध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि ऐसा प्रतीत हो रहा है कि नशे में होने के कारण वह तालाब में गिरा होगा और डूबकर उसकी मौत हुई होगी. शव की पहचान को लेकर सोशल मीडिया का सहारा लिया जा रहा है. फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा जा रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट और पहचान के बाद ही इसका खुलासा होगा कि क्या मामला है. फिलहाल पुलिस जांच पड़ताल कर रही है.

![]()

