CHHAPRA DESK – छपरा कचहरी रेलवे ओवरब्रिज के समीप एक बार फिर अपराधियों ने दुस्साहस का परिचय देते हुए एक छात्र से मोबाइल छीनने के क्रम में चाकू घोंपकर जख्मी कर दिया. जख्मी छात्र सिवान जिले बसंतपुर थाना क्षेत्र स्थित बसंतपुर गांव निवासी देवनाथ शर्मा का 19 वर्षीय पुत्र पप्पू कुमार बताया जाता है. इस संदर्भ में रेल डीएसपी मोहम्मद शाहकार खा ने बताया कि तीन छात्र देर रात सिवान से छपरा जंक्शन पहुंचे थे. जिसके बाद वे छपरा से छपरा कचहरी ट्रेन पकड़ने रेलवे ट्रैक पकड़ कर जा रहे थे कि तभी कचहरी पुराने रेल ओवर ब्रिज के समीप दो अज्ञात अपराधियों ने उन्हें रोक कर उनसे मोबाइल की मांग की.
जिसके बाद एक छात्र ने मोबाइल देने से मना कर दिया तो अपराधियों ने चाकू से हमला कर दिया. वहीं घटना होने के बाद छात्रों ने हो-हल्ला किया तो जीआरपी के जवान घटनास्थल की तरफ आवाज सुनकर दौड़े लेकिन अंधेरे का लाभ उठाकर अपराधी फरार हो गए. इसके बाद पुलिसकर्मियों ने जख्मी छात्र को इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर आये. जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने स्थिति को देखते हुए पटना रेफर कर दिया. हालांकि इस संदर्भ में जीआरपी प्रभारी विकास कुमार सिंह ने बताया कि घायल की स्थिति सामान्य है. वहीं पुलिस दर्ज प्राथमिकी के आधार पर मामले की जांच में जुट गई है.
छपरा कचहरी स्टेशन स्थित ओवरब्रिज का क्षेत्र अपराधियों के लिए बना सेफ जोन
विदित हो कि छपरा कचहरी के दोनों आउटर ओवर ब्रिज का क्षेत्र अपराधियों के लिए सेफ जोन बन चुका है. पूर्व में भी इन जगहों पर कई आपराधिक लूट व चाकूबाजी की घटनाओं को अपराधी अंजाम दे चुके हैं. कुछ माह पूर्व ही छपरा कचहरी थाने से सौ कदम की दूरी पर ही अपराधियों ने लूट के क्रम में एक छात्र की हत्या कर दी थी. हालांकि इसके बाद रेल एसपी डॉक्टर कुमार आशीष के निर्देश पर संवेदनशील जगहों पर पुलिस की तैनाती का निर्देश दिया गया था. साथ ही नियमित गस्ती का भी निर्देश दिया गया था.
लेकिन अधिकारियों के निर्देशों को ताख पर रखते हुए पुलिसकर्मी ड्यूटी कर रहे हैं. पिछले साल भी रेलवे ट्रैक के समीप 10 मिनट में ही दो लोगों को चाकू गोद कर अपराधियों ने पुलिस को खुलेआम चुनौती दी थी. हालांकि तत्कालीन प्रभारी राजेश कुमार सिंह व आरपीएफ प्रभारी मुकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में इस घटना में शामिल सभी अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था. वही एक बार फिर उन्हीं जगहों पर अपराधियों ने घटना को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दी है. वही घटनास्थल पर आरपीएफ व जीआरपी प्रभारी शाहिद अनवर ने घटना स्थल पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी है.