छपरा के मशरक में 1 महीने के अंदर दूसरा शव बरामद ; अब तक गला रेत कर फेंके गए शव की नहीं हुई है शिनाख्त

छपरा के मशरक में 1 महीने के अंदर दूसरा शव बरामद ; अब तक गला रेत कर फेंके गए शव की नहीं हुई है शिनाख्त

CHHAPRA DESK- सारण जिले के मशरक प्रखंड कार्यालय के सामीप स्थित चंवर से पुलिस ने शनिवार की शाम एक व्यक्ति का शव बरामद किया है. शव झाड़ी के पानी भरे गढ्ढे में होने के कारण गलने लगा था.

समाचार प्रेषण तक शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है. मृतक की उम्र करीब 40 वर्ष बतायी जा रही है. इस खबर के मिलते ही पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. बताया जा रहा है कि ग्रामीणों ने चंवर में शव देखकर इसकी सूचना पुलिस को दी थी. जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया. आस पास के लोगों की माने तो वह विक्षिप्त था और करीब एक सप्ताह पहले प्रखंड कार्यालय के आसपास घूमते दिखा था.

पुलिस शव की शिनाख्त करने की कोशिश कर रही है. बता दें कि एक माह के अन्दर इस इलाके से यह दूसरा शव बरामद किया गया है. इससे पहले झाड़ी में गला रेत हत्या कर फेंके गए युवक के शव की पहचान अभी तक नहीं हो पायी है. वह हत्या अभी पहेली बना हुआ है तब तक दूसरे युवक का शव बरामद होने के बाद इस घटना को लेकर आसपास के लोग सहमे हुए हैं. वहीं पुलिस मामले की जांच और शव के पहचान में लगी हुई है.

Loading

Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़