छपरा के युवक की मोतीहारी में गोली मार कर हत्या ; क्या थी वजह?

छपरा के युवक की मोतीहारी में गोली मार कर हत्या ; क्या थी वजह?

CHHAPRA DESK –  छपरा सदर प्रखंड के एक युवक की मोतिहारी जिले में गोली मारकर हत्या किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. मृत युवक छपरा सदर प्रखंड के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत लोहरी गांव निवासी रमेश ठाकुर का 30 वर्षीय पुत्र अनीश कुमार बताया गया है. उसकी हत्या मोतिहारी जिला के डुमरिया घाट थाना क्षेत्र में गोली मारकर कर दी गई है. वह युवक मोतिहारी में लोन देने वाली कंपनी में कलेक्शन एजेंट का काम करता था. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई. घटना बीती देर रात्रि की बतलाई गई है. वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आज सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे परिवार वालों को सौंप दिया है,

Add

जहां परिवार वाले शव लेकर छपरा आ रहे हैं. इस मामले में मृतक के परिजनो ने बताया कि वह बीती देर शाम को ड्यूटी से अपने रूम पर जा रहा था, तभी उसको गोली मारी गई है. जिससे उसकी मौत हुई है. इस घटना की खबर जैसे ही मोतीहारी पुलिस को मिली पुलिस ने शव को को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम कराया. जिसके बाद शव परिवार वालों को सुपुर्द कर दिया गया है. वहीं पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. हालांकि समाचार प्रेषण तक इस मामले में प्राथमिकी की प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी है.

शव घर पहुंचते ही गांव में मचा कोहराम

बता दें दे कि अनीश की शादी हो चुकी है. उसे एक बच्चा भी है. मोतिहारी में पोस्टमार्टम के बाद उसका शव जैसे ही उसके लोहरी गांव स्थित आवास पहुंच, पूरे गांव में कोहराम मच गया. पत्नी और परिवार वालों के रोने-पीटने से गांव का माहौल गमगीन हो गया है. वहीं परिवार वाले शव का दाह-संस्कार करने को लेकर डोरीगंज घाट जाने की तैयारी में जुटे है.

इस मामले में मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात ने कार्य में लापरवाही और बदमाशों की गिरफ्तारी को लेकर डुमरिया घाट थानाध्यक्ष ध्रुव नारायण को निलंबित कर दिया है. हालांकि पुलिस इस मामले में एक संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. वहीं एसपी ने अन्य थानाध्यक्ष को साफ शब्दों में निर्देश दिया है कि अगर किसी की शिकायत मिली तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

Loading

67
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़