CHHAPRA DESK – छपरा जिले के मांझी थाना पुलिस ने बीते दिनो मांझी थाना अंतर्गत रनपट्टी गांव में हुए डकैती मामले का उद्भेदन करते हुए 5 अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया है. सभी अपराधियों को अपराध की योजना बनाते हुए पुलिस ने दबोचा है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने दो देसी कट्टा, एक जिंदा कारतूस, एक चाकू एवं छ: मोबाइल बरामद किया है. वही गिरफ्तार अपराधियों की निशानदेही पर उनके गिरोह के अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

इस बात की जानकारी देते हुए एसपी संतोष कुमार ने बताया कि विगत 2 अक्टूबर को मांझी थाना क्षेत्र के रनपट्टी गांव में अपराधियों के द्वारा हथियार के बल पर घरवालों को बंधक बनाकर लूटपाट की गई थी. इस मामले का उद्भेदन करते हुए पुलिस ने पांच अपराधियों को गिरफ्तार कर उनके पास से लूटी गई सोने का एक मंगलसूत्र, चार सोने का चेन, 10 सोने की अंगूठी, तीन सोने का नथिया, एक सोने का झुमका, 3 सेट सोने का मांगटीका, दो सोने का लॉकेट, तीन सेट कान बाली, चार सोने की चूड़ी, एक सोने का कर्णफूल एवं चांदी के पायल सेट बरामद किया है.

वहीं उनके पास से नगद ₹1330 भी बरामद किए गए हैं. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में मांझी थाना क्षेत्र के रनपट्टी गांव निवासी मुन्ना शर्मा उर्फ चंदन शर्मा, सुग्रीव कुमार, दाउदपुर थाना क्षेत्र के सरयूपार निवासी पृथ्वी प्रसाद एवं पुरुषोत्तम कुमार तथा सिवान जिले के सिसवन थाना अंतर्गत मठिया गयासपुर निवासी सद्दाम अंसारी शामिल है.

![]()

