छपरा के रेलकर्मी की ड्यूटी के दौरान कोलकात्ता में ट्रेन की चपेट में आने से मौत ; परिजनों में छाया मातम

छपरा के रेलकर्मी की ड्यूटी के दौरान कोलकात्ता में ट्रेन की चपेट में आने से मौत ; परिजनों में छाया मातम

CHHAPRA DESK – छपरा के एक रेलकर्मी की ड्यूटी के दौरान कोलकाता में किसी ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई है. मृत रेलकर्मी की पहचान जिले के मशरक थाना क्षेत्र अंतर्गत अरना बाड़ोपुर गांव निवासी स्व पुण्यदेव राय के 48 वर्षीय पुत्र रामजीत राय के रूप में की गई हैं. वह कलकत्ता में रेलवे में ग्रुप डी के रेल कर्मचारी के पद पर कार्यरत थे. घटना की सूचना मिलने पर परिजनों में मातम छा गया. परिजनों ने बताया कि वे कोलकाता के लिलुआ स्टेशन के पास रेलवे लाइन पर काम कर रहें थे

कि उसी दौरान बर्दवान हावड़ा लोकल की चपेट में आ गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई. मौके पर पहुंची रेल पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेज दिया और परिजनों को सूचना दी. परिजन घटना की सूचना मिलने पर कोलकात्ता के लिए निकल गये हैं. वहीं गांव में मातम छा गया है. बताया जाता है कि वह घर के कमाऊ सदस्य थे उनकी मौत के बाद परिवार वालों के सामने विकट स्थिति उत्पन्न हो गई है.

Loading

48
Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़