छपरा की सड़कों पर भी गूंजा न्याय नबी की… “सिर तन से जुदा, सिर धड़ से जुदा” ; सड़कों पर उतरे मुस्लिम समाज के लोग

छपरा की सड़कों पर भी गूंजा न्याय नबी की… “सिर तन से जुदा, सिर धड़ से जुदा” ; सड़कों पर उतरे मुस्लिम समाज के लोग

CHHAPRA DESK –  नबी पाक पर बयानबाजी को लेकर मुस्लिम समुदाय के लोगों में आक्रोश भर गया है, जिसको लेकर आज सैकड़ो की संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने शहर में प्रदर्शन जुलूस निकाला. जिसके बाद उन लोगों के द्वारा सारण जिला अधिकारी को भी अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा गया. जिसमें यति नरसिहानन्द सरस्वती पर कानूनी कार्यवाई की मांग की गई है. बता दे की बीते दिनों यति नरसिंह आनंद सरस्वती के द्वारा नबी पाक के खिलाफ अनर्गल बयान बाजी की गई थी जिसको लेकर मुस्लिम समुदाय उग्र है और उनकी गिरफ्तारी को मांग पर देता है. उसी क्रम में आज मोहम्मद रजीबुल कादरी एवं नौशाद के नेतृत्व में सर के नगर पालिका चौक से विशाल जुलूस निकाला गया.

 

इस जुलूस में जमकर आक्रोश व्यक्त करते हुए “सिर तन से जुदा”, “सिर धड़ से जुदा” के नारे लगाए गये. इस मौके पर मो कादरी ने बताया कि नबी पाक के खिलाफ गुस्ताखी उनका समुदाय हर्गिज बर्दाश्त नहीं करेगा. इसलिए यति नरसिंहानंद सरस्वती की शीघ्र गिरफ्तारी की जाए. बता दें कि बीते दिनों जिले के न्याय फाइटिंग फॉर द पीपुल के संस्थापक महासचिव मो सुल्तान हुसैन इदरीसी ने सीएमओ बिहार समेत डीजीपी, जिला अधिकारी, एसपी और नगर थाने को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की थी. उनके द्वारा उक्त बयान को सार्वजनिक तौर पे दिये जाने पर उसमें कहीं न कही सरकार की मौन स्वीकृति है. जिससे ऐसे लोगों का मनोबल बढ़ा हुआ है और इस्लाम धर्म और रसूल के बारे में जितना खराब बोलना हो बोल रहे हैं.

Loading

77
E-paper ब्रेकिंग न्यूज़