“छपरा को केंद्र बनायेंगे और पूरा बिहार नहवांगे” ; महाकुंभ में गंगा स्नान को ले भजन भोजन आवास की रहेगी निशुल्क व्यवस्था : राणा यशवंत

“छपरा को केंद्र बनायेंगे और पूरा बिहार नहवांगे” ; महाकुंभ में गंगा स्नान को ले भजन भोजन आवास की रहेगी निशुल्क व्यवस्था : राणा यशवंत

CHHAPRA DESK –  आगामी महाकुंभ 2025 मेले में छपरा एवं बिहार के लोगों की सुविधाओं के लिए संगम यात्रा के विषय में विस्तृत जानकारी देते हुए भाजपा नेता राणा यशवंत प्रताप सिंह ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि रामजन्म सिंह सेवा समिति, छपरा के द्वारा वर्ष 2019 के कुंभ माघ मेला से अनवरत प्रयाग में कैंप का आयोजन किया गया जा रहा है. उनके कैंप में छपरा एवं बिहार के श्रद्धालु जनों के लिए भजन, भोजन, ठहरने एवं स्वास्थ्य के उत्तम प्रबंध की व्यवस्था संगम क्षेत्र में की गई है. इस बार प्रयागराज में 12 वर्ष के बाद मनाया जाने वाला महाकुंभ, जिसकी चर्चा पूरे विश्व में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा जोर-शोर से किया जा रहा हैं, इस विरासत की तैयारी में भारतवासी तन-मन-धन से लगे हैं.

Add

वही रामजन्म सिंह सेवा समिति विगत 6 वर्षों से यानी 2019 की कुंभ से 2024 ट्रायल महाकुंभ तक लगभग 5000 से अधिक श्रद्धालुओं को स्नान करा चुका है. जिसमें छपरा के ढाई हजार से अधिक श्रद्धालु शामिल है. उन्होंने बताया कि विगत चार महीने से छपरा के पंचायत के गांव से लेकर शहरों के वार्डों तक लगभग 300 बैठकों के माध्यम से 5000 लोगों से जन संवाद करके 1200 लोगों का अपने निजी कार्यालय रावल टोला साधु लाल स्कूल के समीप पर निशुल्क रूप से रजिस्ट्रेशन किया गया है. आगामी महाकुंभ 2025 जो 13 जनवरी से लेकर 26 फरवरी तक चलने वाला है. जिसमें रामजन्म सिंह सेवा समिति के शिविर प्रांगण में इन 1200 परिवारों के लोगों का भजन, भोजन, ठहरने एवं स्वास्थ्य संबंधित व्यवस्थाओं का प्रबंध किया जाएगा.

यह सारी सुविधा नि:शुल्क है. इस बार महाकुंभ प्रशासन ने 60000 स्क्वायर फीट जमीन सेक्टर 6 में प्राचीन नागवासुकी के सामने कैलाश पुरी मार्ग पर आवंटन किया है, जोकि प्रयाग स्टेशन के नजदीक है. जिसका शिविर निर्माण 22 दिसंबर से आरंभ होगा और 12 जनवरी युवा दिवस के दिन इसका शुभारंभ किया जाएगा. मौके पर उप मुखिया मुकरेरा रोहित सिंह, मधु राजन, मुन्ना महतो, भाजपा नेत्री ममता मिश्रा, गुड्डू बाबा, मनोज साह, बुलेटिन सिंह, पप्पू सिंह, ददन गुप्ता, लाला बाबा, सरोज सिंह, विवेक गुप्ता, रविकांत सिंह, मेजर रवि कश्यप, अमरेंद्र सिंह,मनीष सिंह आदि लोग उपस्थित थे.

Loading

79
E-paper धार्मिक ब्रेकिंग न्यूज़